बारिश की वजह से शादियों में खलल: मुसलाधार बारिश से गार्डन में होने वाली शादियां हॉल तक सिमित, बिजली विभाग को भी लगाने पड़े कट
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा॥ नोखा में शादियों के सीजन में बारिश खलल डाल रही है। लोग लॉन्स और खुली जगह पर आयोजन के लिए कतराने लगे हैं। इससे लॉन संचालकों के व्यवसाय पर भी असर पड़ने लगा है, पिछले 2-3 दिनों से रात के वक्त हल्की बारिश हो रही है। गर्मी के सीजन में अक्सर लोग लॉन में विवाह समारोह को पसंद करते हैं, लेकिन बारिश से व्यवस्था ही बिगड़ रही है।n
समारोह के बीच में ही बादल बरसने से अफरा-तफरी जैसी बन रही है। बारिश से भोजन की व्यवस्था भी खराब हो रही है, बारिश को देखते हुए लोग भी समारोह में जाने से कतरा रहे हैं। मौसम विभाग ने अगले एक दो दिनों तक बारिश की संभावना व्यक्त की है। मौसम को देखकर लोग तो लॉन की बजाय हॉल में शादियों की बुकिंग करा रहे हैं, लेकिन जिन्होंने पहले से ही लॉन बुक कर रखा है। उनके सामने समस्या खड़ी हो गई है। गर्मी में एसी, कूलर राहत देते थे, वहीं अब लोग वॉटर प्रूफ टेंट लगा रहे या तिरपाल व प्लास्टिका सहारा ले रहे है। मालूम नहीं कब और कहां बारिश हो जाये।
n
एक घंटे तक झमाझम बारिश का दौर रहा: सोमवार को शाम को नोखा में झमाझम बारिश हुई। गर्मी के दिनों में बारिश का मौसम बना होने के चलते नागरिक भी परेशान हो रहे हैं, गलियों में भी कीचड़ फैल गया। बारिश के पानी के गिरते ही जोधपुर विद्युत वितरण निगम ने बिजली कटौती शुरू कर दी। सुबह से सूरज ढ़लने तक धूप-छांव का मिलाजुला मौसम बना रहा और हल्की उमस भी परेशान करती रही। हालांकि लगातार रोज ही हो रही बारिश के चलते तापमान में अच्छी खासी गिरावट आ गई है। बीते दो तीन दिनों से रोज ही कभी सुबह तो कभी रात में बादल बरस रहे हैं।