कलेक्टर, एसपी ने किया राहत कैंप का निरीक्षण: बोले- योजनाओं से एक भी लाभार्थी वंचित नहीं रहना चाहिए

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा॥ बीकानेर कलक्टर भगवानप्रसाद, जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम मंगलवार को नोखा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए महंगाई राहत शिविरों का औचक निरीक्षण किया। कैंप का निरीक्षण करते हुए कहा कि इस योजना से एक भी लाभार्थी वंचित नहीं रहना चाहिए।n

उन्होंने जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि बचे हुए लोग स्थायी कैंपों में 30 जून तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। नगरपालिका में आयोजित शिविर जायजा लेकर कस्बेवासियों से रूबरू हुए। शिविर में लाभ लेने आये लाभार्थियों से संवाद करते हुए आमजन की शिकायतें सुनी। इस दौरान कैंप में बिजली कनेक्शन नहीं होने, बीपीएल परिवारों को गैस सिलेंडर योजना का लाभ नहीं मिलने की समस्याओं से जिला कलक्टर को अवगत करवाया।

n

निशुल्क बिजली योजना का लाभ एक परिवार के अन्य उपभोक्तओं को नहीं मिलने की समस्या की भी जानकारी दी। जिला कलक्टर ने राहत कैंप में सामने आ रही समस्याओं का भी फीडबैक लिया। जिला कलक्टर ने शिविर में नियुक्त कर्मचारियें को योजना का लाभ देने का निर्देश दिए।

n

निरीक्षण के दौरान तहसीलदार नरेन्द्र बापेड़िया, सीओ भवानीसिंह इंदा, सीआई ईश्वरप्रसाद जांगिड़, नगरपालिका उपध्यक्ष निर्मल भूरा मौजूद रहे। इससे पहले जिला कलक्टर व एसपी ने देसलसर व रासीसर में भी शिविरों का निरीक्षण किया। देसलसर में एसडीएम कल्पित शिवरान ने शिविर की जानाकरी दी।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page