वायु सेना के जवान ने पेश की मिसाल, बिना दहेज के शादी, एक रुपया और नारियल ले घर लाया दुल्हन
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। जसरासर में सराहनीय पहल करते हुए स्वर्गीय जुगल किशोर बोहरा के पौत्र भवानी शंकर ने बिना दहेज के शादी की। भारतीय वायुसेना में कार्यरत युवक भवानीशंकर बोहरा ने दहेज में केवल एक रुपया और नारियल ले सादगी से विवाह रचाया। जसरासर में दूल्हे ने समाज के लिए एक मिसाल प्रस्तुत की। बिना दहेज शादी की। ससुराल पक्ष से केवल एक रुपया और नारियल लेकर दुल्हन को विदा कराकर घर लाया। दूल्हे की इस फैसले की तारीफ हो रही है।nभवानी के पिता गोविंद बोहरा ने कहा कि एक उच्च शिक्षित युवती से उनके पुत्र की शादी होना ही उनके लिए सबसे बड़ा दहेज होगा। गोविंद बोहरा की इस बात से उनका पूरा बोहरा परिवार भी राजी था। बोहरा परिवार की दृढ़ इच्छा को भांपते हुए लड़की विनीता के पिता प्रभुदयाल पारीक भी बगैर दहेज शादी के लिए राजी हो गए। भवानी द्वारा बगैर दहेज शादी समाज के लिए गर्व की बात होने के अलावा एक मिसाल बन गई है। इस अवसर पर उद्योगपति व भामाशाह शंकर-धर्मचंद कुलरिया भी शामिल हुए व युवाओं में बिना दहेज की शादियां होना अच्छी पहल बताया।