संस्कार इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ: योजना के तहत अब छात्राओं को मिलेगी निःशुल्क शिक्षा
nnनोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। संस्कार इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढाओ‘ योजना के तहत सोमवार को पोस्टर का विमोचन किया गया। संस्कार स्कूल के चेयरमेन रामनिवास (बाबूलाल) लाहोटी ने बताया कि विद्यालय के द्वारा इस योजना के तहत आगामी दो सालों तक सौ छात्राओं को विद्यालय शिक्षण शुल्क में पात्रता परीक्षा के अंको के आधार पर छूट तथा प्रथम तीन छात्राओं को सौ प्रतिशत छूट दी जायेगी। पोस्टर विमोचन के अवसर पर नोखा विधानसभा के पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर, नगरपालिका अध्यक्ष नारायण झंवर, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी माया बजाड़, समाजसेवी आसकरण भट्टड़, रामस्वरूप धारणिया, किशनलाल कांकरिया, माहेश्वरी ज़िला अध्यक्ष ललित झँवर, माहेश्वरी सभा नोखा अध्यक्ष भंवरलाल बाहेती, माहेश्वरी युवा संगठन ज़िला अध्यक्ष अंकित तोषनीवाल, डॉ. राधेश्याम लाहोटी, पार्षद देवकिशन चांडक, बीकासर के नरसीराम जाट, निहालचंद बिश्नोई, बृजलाल बिश्नोई, अनिल जैन, रामपाल बागड़ी, अमृतलाल भाम्भू, रवि रंगा, रामचंद्रदान चारण, अशोक लाहोटी, मातृशक्ति सुषमा बजाज, जयश्री भूरा सभी ने इस योजना की प्रशंसा की तथा बालिका शिक्षा हेतु इसे मील का पत्थर बताया। निदेशक अंकित लाहोटी ने बताया कि इस योजना के तहत प्रवेश के लिए एक पात्रता परीक्षा का आयोजन 14 मई को होगी। जिसके लिए निर्धारित फॉर्म भर कर आवेदन किया जा सकता है। वाईस चेयरमेन विशाल लाहोटी ने आभार व्यक्त किया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया।nn