नोखा शहर में लगा सबसे बड़ा मनोरंजन व शॉपिंग उत्सव:-मेगा ट्रेड फेयर का हुआ उद्घाटन, अतिथि बोले मेले हमारी संस्कृति
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा शहर के सबसे बड़े शॉपिंग उत्सव मारवाड़ मेगा ट्रेड फेयर का शुभारंभ बुधवार की शाम को फीता काटकर व गजानंद पूजन के साथ हुआ। शुभारंभ भागवताचार्य कन्हैयालाल पालीवाल प्रभूप्रेमी के संत सानिध्य में मुख्यअतिथि नोखा एसडीएम कल्पित शिवराण, नगर पालिका अध्यक्ष नारायण झँवर, प्रशिक्षु आरपीएस चंदनप्रकाश गुप्ता, तहसीलदार नरेन्द्र बापेड़िया ने किया व कहा कि ऐसे मेलों में आमजन को एक ही छत के नीचे विभिन्न प्रकार की चीजें आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं। मेले हमारी संस्कृति रहे हैं। स्कूलों की छुटिटयों के समय मेला बच्चों के लिए बहुत अच्छा है। मेले में खिलौने, रेडीमेड गारमेंट्स, क्रॉकरी, टेटू आदि कई तरह की व्यापारिक स्टॉल्स के अलावा बच्चों के लिए झूले व ट्रेड फेयर में आने वाले लोगों के लिए कई तरह की चाट की स्टॉल्स भी लगाई गई हैं। मेला आयोजक बलदेव सैनी ने बताया कि यह मेला आगामी 21 मई तक जारी रहेगा। इससे पहले अतिथियों का माला पहनाकर व शॉल औढाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।nnn
पहले ही दिन उमड़े लोगों ने की खरीदारी:- शहरवासियों ने अपने परिजनों व मित्रों के साथ मेले में पहुंचकर मेले का आनंद उठाया, जहां उन्होंने अपने मनपसंद आइटम्स की जमकर खरीद की। लोग विभिन्न स्टॉल्स से जरूरत की चीजों की खरीदारी कर सकेंगे। फेयर में बच्चों से बड़ों तक के लिए मनोरंजन और खाने-पीने के खास इंतजाम किए गए हैं। खाने-पीने के शौकीनों के लिए अलग फूड जोन बनाया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से कैमरे भी लगाए गए है।