दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करने व मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा राशि दिलाने की मांग
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के एक प्र्रतिनिधि मंडल ने नोखा एसडीएम को ज्ञापन सौँपकर बिना परमिट व बिना परिवहन विभाग की अनुमति के वाहन बस संचालन व परिवहन विभाग की अनिमितता के चलते वाहन संचालन से हुई दुर्घटना में दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करने व मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा राशि दिलाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में मृतक के परिजन ग्रामीण, हिम्मतराम राड़, राजस्थान जाट महासभा तहसील अध्यक्ष दानाराम मायला, मंगनारामराम केड़ली, पुरखाराम वकील एवं मृतक के चाचा मूलाराम, भाई सोहनलाल व अन्य लोग मौजूद रहे। एक अन्य ज्ञापन में जोधपुर विधुत वितरण निगम नोखा के अधिकारियों व कार्मिकों के विरूद्ध कार्यवाही कर निलंबित करने की मांग की गई। ज्ञात रहे 27 अप्रेल को नागौर रोड़ पर नोखा में बस व लोड बॉडी टेक्सी का एक्सीडेंट में तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गइ थी। इस दौरान विधुत पोल टूटने से बस से बिजली के तार टक्करा गए।n