नोखा में नर्सिंग दिवस: फ्लोरेन्स नाईटएगल का जन्मदिवस मनाया
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। जिला अस्पताल नोखा में शुक्रवार को फ्लोरेन्स नाईटएगल का जन्मदिवस मनाया गया। फ्लोरेन्स नाईटएगल के जन्मदिन को नर्सिंग दिवस के रूप में मनाया जाता है। क्योंकि फ्लोरेन्स नाईटएगल ही पहली महिला है जिसने नर्सिंग सेवा का कार्य सुरु किया था। विश्व की पहली नर्स फ्लोरेन्स नाईटएगल को माना जाता है। अस्पताल प्रभारी डॉ सुनील बोथरा व शशि चारण ने मोमबत्ती जलाकर कार्यकम की शुरुआत की। इस अवसर पर जिला अस्पताल के सभी डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ओर हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ मौजूद रहा। नर्सिंग ऑफिसर अनिल दायमा ने सभी स्टाफ का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ विनोद, डॉ मुन्नीलाल, डॉ सुमित माचरा, नर्सिंग अधीक्षक श्याम राठौड़,nदेवकिशन बिश्नोई, प्रज्ञा बारूपाल, जेठाराम, सत्यनारायण भार्गव, आशुसिंह, वर्षा, विमला, कुसुम लखारा, निशा बडगुजर उपस्थित रहे।