महिला की तलाश में पुलिस ने पीड़ित से मंगवाई गाड़ी:1.25 लाख खर्च होने के बाद नहीं लगा सुराग, बच्चों को लेकर SDM ऑफिस पहुंचे ग्रामीण
नोखा टाईम्स न्यूज, नोखा।। नोखा के सारुंडा गांव में महिला के लापता होने के तीसरे दिन भी पुलिस खाली हाथ है। आक्रोशित ग्रामीण महिला के बच्चों को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। वहीं, मामले में कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने पीड़ित से गाड़ी मंगवाई और महिला तलाश में अहमदाबाद, हैदराबाद व विशाखापटनम भेजी। इसमें पीड़ित के एक लाख 25 हजार रुपए खर्च हो गए। इसके बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
n
ग्रामीणों ने कार्रवाई करने और जांच अधिकारी बदलने की मांग को लेकर सीओ भवानी सिंह इंदा और SDM को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि 18 अप्रैल को सारुंडा निवासी महिला को चरकड़ा निवासी आरोपी गोविंदराम पुत्र पन्नाराम मेघवाल बहला-फुसलाकर भगा ले गया। इस आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दी गई थी।
n
इस दौरान ज्ञापन देने में किस्तुराम, उदाराम, जयपाल, भीयाराम, राजू मेहरड़ा, पूनमचंद, भैरुसिंह, उगाराम कड़ेला, मदाराम, रणजीत, भगवानाराम, हड़मान, नाथूराम व मगनाराम केड़ली आदि शामिल थे।