नोखा में चोरों ने दुकानों के ताले तोड़े: 70 हजार रुपए और सामान ले गए, पुलिस ने रात में ही पकड़ा
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा॥ शनिवार रात नोखा थाना क्षेत्र के रोड़ा गांव में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मनोज कठातला दुकान में रात एक से डेढ़ बजे के बीच चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर दुकान के ताले तोड़कर दुकान के गल्ले से 70 हजार रुपये नगदी और खुदरा सामान लेकर फरार हो गए। इसके साथ ही सागरलाल और रूपाराम के दुकानों के भी ताले तोड़े। जहां चोरों को ज्यादा कुछ नहीं मिला। घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोर को पकड़ लिया है।n
लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे चोर
n
थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि चोरी के मामले में चोरों को रात में ही पकड़ लिया। जिनसे से पूछताछ की जा रही है। चोरी की सूचना मिलने पर भी ऋषिराज सिंह, युवा नेता सुनील भादू और सांवरलाल मोहता भी मौके पर पहुंचे।
n
नोखा सर्किल में पिछले कई दिनों से चोरों ने लोगों को परेशान कर रखा था। सर्किल एरिया में चोरों ने ताबड़तोड़ घटना का अंजाम देकर पुलिस को भी खुली चुनौती दे रखी थी। पुलिस गश्ती दल और मोबाइल पुलिस पार्टी की पेट्रोलिग को भी चोर गिरोह धत्ता बता रहे थे। सर्किल के चार मे से तीन थानों में चोरी के बाद नोखा थाने में चोरों ने सेंधमारी की कोशिश की। लेकिन नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद के नेतृत्व में गठित टीम ने चोरी की घटना के तुरंत बाद ही चोर को पकड़ लिया।
n
नोखा पुलिस की पांच टीम करती है रात्रि गश्त
n
नोखा सर्किल के जसरासर, पांचू और देशनोक में चोरी की घटना हो चुकी हैं। जिसमें बड़ी गेंग का हाथ बताया जा रहा है। जिसको देखते हुए नोखा पुलिस ने पहले से ही चोर पकड़ने के लिए कमर कस रखी थी। क्षेत्र में 5 टीमें गठित कर गश्त के लिए लगा दी। जो पिछले कई दिनों से रात्रि गश्त के दौरान मुस्तैद रही। हालांकि चोरों की बड़ी गैंग अभी पुलिस के कब्जे में नहीं आई है।