भैंस के आगे बजाई बीन, माँगे नहीं मानने पर रोषः जनआक्रोश सभा कर सरकार को चेताया, मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। उपखण्ड क्षेत्र की सात सूत्रीय मांगों को लेकर दिया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। इस दौरान हुई जन आक्रोश सभा मे सभी ग्रामीणजनों व जनप्रतिनिधियों ने सरकार द्वारा मांगे नही माने जाने पर रैली निकाल आक्रोश जताया। आक्रोश जनसभा को संबोधित करते हुए युवा नेता मगनाराम केडली ने कहा कि सरकार व प्रशासन हमारी मांगे मानने में नाकाम रही है जब तक सरकार द्वारा हमारी मांगे नही मानी जाती है तब तक धरना जारी रहेगा।केडली ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर आगामी सत्रह जून को बीकानेर जिला मुख्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें जिलें भर से लोग शामिल होंगे। सभा के दौरान केडली ने सरकार द्वारा मांगे नहीं मानने पर रोष व्यक्त किया। इस दौरान धरनार्थियों ने भैंस के आगे हारमोनियम बजाकर सरकार को चेताया और कहा कि सरकार हमारी मांगे मानने में आना कानी कर रही हैं जबकि हमारी सभी मांगे आमजन से जुड़ी हुई हैं जिसे हम सरकार से मनवाकर ही रहेंगे। सरकार आमजन को गुमराह कर रही है और जनता को लूटने का काम कर रही है। आक्रोश जनसभा के बाद सभी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम से ज्ञापन दिया और सरकार को चेताया कि समय रहते हुए हमारी मांगे मानी जाए वरना हम इस आंदोलन को खत्म नहीं करेंगे।nआक्रोश जनसभा में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व आमजन ने धरनास्थल पर पहुंच कर धरने को समर्थन दिया औऱ सात सूत्रीय मांगों को पूरा करने हेतु अपना नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान नाथूसर सरपंच प्रतिनिधि बजरंगसिंह, ऐडवोकेट लेखराम कक्कू, पूर्व पंचायत समिति सदस्य भीयाराम जयपाल, ऐडवोकेट वीरबहादुर लेखाला, रणजीत जयपाल सारुण्डा, गेनाराम पटीर बीरमसर, लालचंद इंदलिया, कुंभाराम हिमटसर, भानु प्रताप मेहरड़ा,भवानी पांचू, आदूराम साईसर, चुतराराम सारुण्डा, मोहनराम चिताना, पुरबाराम सोमलसर,बलदेव मेहरा, जुगल राजस्थानी, सुनील रैगर, प्रवीण मेहरड़ा, भगवानाराम जयपाल, हनुमान माडिया, मांगीलाल नायक, श्रवण चौहान, प्रहलाद नाई, हरिकिशन सियोल, राधेश्याम नाई, डूंगरमल रोड़ा, भंवर सोनी आदि सहित ग्रामीणजन काफी तादाद में मौजूद रहे।