काकड़ा गांव में बारिश के साथ गिरे ओले:150 से अधिक बिजली के पोल गिरे, निगम को लाखों का रुपए का हुआ नुकसान; 3 दिन से बिजली सप्लाई ठप

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा के काकड़ा गांव में शुक्रवार रात को जोरदार बारिश के साथ ओले गिरे। जिस कारण लोगों ने गर्मी में हल्की ठंड का एहसास किया। वहीं नोखा में शनिवार को तीसरे दिन भी सुबह से ही घने काले बादल छाए हुए है। तेज हवाओं से मौसम खुशनुमा बना हुआ है।n

बता दें कि दो दिन भी भारी बारिश नोखा में हुई है। साथ ही बुवाई के मौसम में हुई इस बारिश से किसानों के चेहरों पर खुशी छा गई। बारानी खेतों की बुआई के साथ -साथ सिंचित खेतों में और कुओ पर मूंगफली बिजाई इससे मदद मिलेगी। अनेक किसानों ने बाजरी की बुवाई करना प्रारम्भ कर दिया है।

nnnकाकड़ा गांव में शुक्रवार रात को जोरदार बारिश के साथ ओले गिरे।n

n

नोखा में 150 से ज्यादा खंभे टूट, निगम को लाखों का रुपए का नुकसान

n

क्षेत्र में 18 हजार घरेलू व 7 हजार कृषि के बिजली कनेक्शन की सप्लाई इन दिनों पूरी तरह चरमरा गई है। क्षतिग्रस्त बिजली के खंभे और झूलते तारों के कारण हालत ये है कि यदि हल्की सी आंधी आ जाए तो अधिकतर गांवों व शहर की बिजली सप्लाई बंद हो जाती है।

n

जानकारी के अनुसार गुरुवार रात में आए तूफान से नोखा में करीब 150 से अधिक खंभे क्षतिग्रस्त हो गए है। एईएन निमिश लखनपाल ने बताया कि सुरपूरा में 33 केवी जीएसएस के 30 पोल, सिंजगुरु 33 केवी जीएसएस के 65 से अधिक पोल, सिंधू जीएसएस के 14 से अधिक पोल, किरतासर जीएसएस के 3 पोल सहित करीब 150 से अधिक पोल क्षतिग्रस्त हुए है। वहीं एक पॉवर ट्रांसमीटर सहित 3 ट्रांसफॉर्मर गिर गए। नोखा क्षेत्र के चरकड़ा, मालू चौक, डूडी खेड़ी सहित चार स्थानों पर अभी भी काम चल रहा है वहीं अन्य स्थानों की बिजली आपूर्ति सुचारु कर दी गई है। शुक्रवार रात तक निगम के कार्मिक व्यवस्था सुचारु करने में लगे रहे।

nn

तूफान से नोखा में करीब 150 से अधिक खंभे क्षतिग्रस्त हो गए है

n

तूफान से नोखा में करीब 150 से अधिक खंभे क्षतिग्रस्त हो गए है

n

घट्‌टू गांव 3 दिन से अंधेरे में, ग्रामीणों में रोष

n

नोखा के घट्टू गांव में 3 दिन से बिजली आपूर्ति ठप है। घट्‌टू के ग्राम सेवा सहकारी समिति के उपाध्यक्ष रामकुमार पूनिया ने बताया कि घट्‌टू गांव में जीएसएस का ट्रांसफार्मर 33 केवी का बुधवार मध्य रात्रि में जल चूका है 3 दिन से गांव अंधेरे में है। गर्मी में लाईट की कटौती से बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएं परेशान है। आटा चक्की व टयूबवैल भी बंद पड़े है। एईएन निमिश लखनपाल ने बताया कि घट्‌टू में पॉवर ट्रांसमीटर जल गया है। मौसम के कारण पूरे क्षेत्र में विकट परिस्थितियां चल रही है। स्थिति नॉर्मल होते ही घट्‌टू में नया ट्रांसमीटर लगा दिया जाएगा।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page