बिजली गुलः नोखा में 1149 पोल टूटे, शहर की आपूर्ति भी 30 प्रतिशत ही हुई सुचारू
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा॥ 4 दिनों में 2 बार तूफान कहर बरपा चुका है। रविवार को आया तूफान 2.30 बजे शुरू हुआ जो करीब 4 बजे तक चला। उसके बाद करीब 3 घंटे बारिश का दौर चला। इस दौरान डिस्कॉम को भारी नुकसान हुआ है। नोखा शहर में रविवार दोपहर 2.50 बजे बिजली गुल है जो अभी तक सुचारू नहीं हुई है। नोखा के घटटू गांव सहित कई ऐसे गांव है जहां पिछले 4-5 दिनों से बिजली गुल है।n
n
nnमोबाइल फोन डिस्चार्ज होने के कारण शहर से संपर्क कट हो गया है। वहीं जलापूर्ति भी नहीं हुई। रविवार को आए तूफान की वजह से नोखा में सभी कंपनियों के नेटवर्क काम करने बंद कर दिए। इस दौरान कभी नेट काम नहीं करता तो कभी बात क्लियर नहीं हो पा रही। कई क्षेत्रों में तो मोबाइल का सम्पूर्ण नेटवर्क भी उड़ गया। इस कारण मोबाइल के आदि लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है।nnये हुआ नुकसानnnनोखा में 33 केवी के नोखा रूरल में 27, नोखा वितरण के 10 व जसरासर के 3 पोल डेमेज हुए हैं। वहीं 11 केवी लाईन के पोल नोखा रूरल के 465, नोखा वितरण के 322 व जसरासर के 139 पोल क्षतिग्रस्त हुए है। वहीं एलटी केवी पोल नोखा रूरल में 63, नोखा वितरण के 105, जसरासर के 15 पोल क्षतिग्रस्त हुए है। नोखा में कुल 1149 पोल क्षतिग्रस्त हुए है उनमें अब तक 300 पोल सही किए जा चूके है। वहीं नोखा रूरल में तीन पॉवर, 5 सिंगल फेज, 35 थ्री फेज के ट्रांसफार्मर, नोखा वितरण का एक पॉवर, एक सिंगल फेज, 18 थ्री फेज के ट्रांसफार्मर व जसरासर के दो पॉवर ट्रांसफार्मर, 22 सिंगल फेज, 14 थ्री फेज के ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुए है। नोखा क्षेत्र में 25 केवी लाईन, 11 केवी की 334 लाईन क्षतिग्रस्त हुई है।nn
n