महेश नवमी महोत्सव 2023 धूमधाम से सम्पन्न, महेश वंदना के साथ शुरू हुआ स्नेह मिलन कार्यक्रम
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। महेशनवमी महोत्सव – 2023 के अन्तर्गत माहेश्वरी समाज नोखा का सामूहिक स्नेहमिलन चांडक भवन में धूमधाम से सम्पन्न हुआ। माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष केशव करवा ने बताया की कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत माहेश्वरी समाज के पदाधिकारियों व माहेश्वरी महिला मण्डल द्वारा गणेश वन्दना व महेश वन्दना के साथ की गई। माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष भंवरलाल बाहेती ने बताया कि महेशनवमी पर आयोजित शोभायात्रा के दौरान आयोजित किए गए लक्की कूपनो का ड्रॉ निकाला गया। जिसमें 7 पुरुस्कार रखे गए थे। डॉ द्वारा चुने गए सुमन चांडक, सुरेश तापड़िया, संतोषदेवी लोहिया, सीताराम झँवर, दिनेश राठी, सीताराम तापड़िया, अरूण लखोटिया को पुरस्कृत किया गया। महासभा के सचिव कमल चांडक ने बताया कि विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में विजेताओं व प्रतिभाओं व वरिष्ठजनों का सम्मान आगामी दिनों में कार्यक्रम तय कर किया जाएगा।nnविशेष नवाचार:- (जुठा खाकर, जूठन कम करवाना):- माहेश्वरी समाज ने पहल करते हुए “इतना ही लो थाली में, व्यर्थ न जाये नाली में” के अंतर्गत सभी से जूठा न छोड़ने के लिये निवेदन किया। महिला व पुरष दोनों साइड में अलग अलग काउंटर लगाए गए जिसमें महिला-पुरषों की टीम पूरे समर्पण भाव से इस व्यवस्था में जुटी रही ताकि जूठन नहीं के बराबर जाये।nnnnये गणमान्य रहे उपस्थित:- पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झँवर, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास झंवर, नगरपालिका अध्यक्ष नारायण झँवर, पुरुषोत्तम तापड़िया, शिवनारायण झँवर, मनोहर सोनी, आसकरण भट्टड़, रामेश्वरलाल भूतड़ा, सुनील झंवर, नेमचंद भट्टड़, किशनगोपाल चितलंगी, धूड़चन्द चाण्डक, कन्हैयालाल करवा, प्रह्लाद मोहता, हरि डागा, ललितकिशोर झंवर, शिवप्रकाश चांडक, डॉ राधेश्याम लाहोटी, भगवान लोहिया, किशन करवा, मेघराज लाहोटी, बाबूलाल लाहोटी, कमलकिशोर चांडक, भीखमचंद तापड़िया, मदन चांडक, ललित बिहाणी, मुरलीधर झंवर, राधेश्याम लखोटिया, देवकिशन चांडक, मनोज राठी, कैलाश चांडक, ताराचंद भूतड़ा, मुरलीधर लढ्ढा, जगदीश डागा, भवानी प्रताणी, श्याम भट्टड़ सहित अनेक गणमान्य समाजबंधु उपस्थित रहै।nnव्यवस्थाओ में सहयोग किया:- पंकज भट्टड़, नारायण तापड़िया, नारायण लोहिया, अरविंद झंवर, किशन राठी, श्याम तापड़िया, राघव तापड़िया, मनीष तापड़िया, माधव झँवर, सुनील भट्टड़, महेश तापड़िया, राम राठी, प्रकाश तोषनीवाल, गणेश तापड़िया, प्रदीप तापड़िया, दिलीप करवा, राजेश झंवर, उमेश राठी सहित पूरी टीम व्यवस्थाओं में लगी रही।