नोखा में हृदय रोग जांच शिविर लगाया:36 मरीजों की जांच की, डॉ. डागा बोले-संयमित खान-पान और व्यायाम से हृदय को बनाए स्वस्थ
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा में आज हृदय रोग संबंधी नि:शुल्क परामर्श शिविर लगाया गया। शिविर में अपोलो अस्पताल अहमदाबाद के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. लाल डागा ने लोगों की नि:शुल्क जांच की। ये शिविर महावीर इंटरनेशनल नोखा के द्वारा लगाया गया।nnn
शिविर प्रभारी कन्हैयालाल सुराणा ने बताया कि शिविर में 36 लोगों की बीपी और शुगर की जांच कर नि:शुल्क परामर्श दिया गया। शिविर के दौरान डॉ. डागा ने कहा कि हृदय हमारे शरीर का मुख्य्र अंग है। इसे संयमित खान-पान और व्यायाम से स्वस्थ बनाए रख सकते है।
nn
शिविर के दौरान सीकरचंद पींचा, बाबूलाल कांकरिया, गोपाल लूणावत ने सेवाऐं दी। डॉ. एमपी तिवाड़ी, किशनलाल कांकरिया, डॉ. सीताराम पंचारिया, रामेश्वरलाल छीपा, सुरेन्द्र बुच्चा, बाबूलाल चांडक, बाबूलाल बुच्चा, रामकिशन खत्री, श्याम सेवग मौजूद रहे।
n