मेंटेनेंस कार्य करते समय विद्युत कर्मचारी घायल:विधायक ने अस्पताल पहुंचकर पूछे हालचाल, सुरक्षा के इंतजाम को लेकर कलेक्टर-एसई को दिए निर्देश

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा में विद्युत कर्मचारी करंट की चपेट में आ गया। घायल अवस्था में इलाज के लिए नोखा के बागड़ी रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां पर उसका प्राथमिक उपचार करके उसे बीकानेर रेफर किया गया।n

जानकारी के अनुसार नोखा के राणाराव के समीप मंगलवार शाम को कंजूमर कंप्लेंड टीम एफ आरटी का कर्मचारी मनीष (23) पुत्र सीताराम मेंटेनेंस का कार्य कर रहा था। इसी दौरान वह करंट लगने से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही निमिश लखनपाल विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

n

बुधवार को नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने बीकानेर पीबीएम अस्पताल पहुंचकर कुशलक्षेम पूछी और वरिष्ठ चिकित्सकों से वार्ता कर तत्काल बेहतरीन उपचार करने के निर्देश दिए। नोखा में विद्युत व्यवस्था सुचारू करने के लिए जिला कलेक्टर व एसई से बात कर तत्काल सुरक्षा उपकरणों सहित मेन पॉवर बढ़ाकर जल्द से जल्द विद्युत सप्लाई शुरू करवाने की मांग की है।

n

विधायक ने बताया कि नोखा में पिछले चार-पांच दिनों में तेज आंधी तूफान बरसात से शहर और गांव में सैकड़ों विद्युत पोल टूट गए हैं। कई जगह डीपी गिर चुकी है पूरे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति अवरुद्ध है। विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी विद्युत व्यवस्था सुचारु करने के लिए दिन-रात लगे है। इस दौरान मंगलवार देर शाम को कर्मचारी मनीष विद्युत लाइन सही करते व्यक्त करंट की चपेट में आ गया। तत्काल वहां उपस्थित साथियों ने अस्पताल में भर्ती करवाया।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page