ट्रींटमेंट प्लांट पर रास्ता खुलवाने की मांग:पुलिस जाब्ता देने के लिए पार्षदों और शहरवासियों ने पुलिस प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा नगरपालिका अध्यक्ष नारायण झंवर के नेतृत्व में सैंकड़ों कस्बेवासी बुधवार को नोखा DSP कार्यालय पहुंचे और DSP भवानीसिंह इंदा को ज्ञापन दिया। इन लोगों की मांग है कि नोखा में बन रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए गैर मुमकिन रास्ता खुलवाने के लिए पुलिस जाब्ता मुहैया करवाया जाए।
n
ज्ञापन में बताया गया कि नोखा शहर के उतरी-पूर्वी कोर्नर पर बनने वाले ट्रीटमेंट प्लांट के लिए न्यायालय के आदेशों पर गैर मुमकिन रास्ता खुलवाना है। जिसके लिए 10 जून तक पर्याप्त पुलिस इमदाद उपलब्ध करवाई जाए। ज्ञापन में बताया गया कि यदि पुलिस जाब्ता नहीं मिला तो पार्षदों व शहरवासियों के साथ आमरण अनशन किया जाएगा। इससे पहले सभी वार्ड पार्षद कस्बे वासी बाबा छोटू नाथ स्कूल के सामने स्थित पारीक भवन के पास एकत्रित हुए। उसके बाद नारे लगाते हुए नोखा सीओ कार्यालय पहुंचे।
n
DSP भवानीसिंह ने बताया कि नगरपालिका अध्यक्ष ने पुलिस इमदाद उपलब्ध देने की मांग की है। जिसके लिए उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया है।
nnn n
इस अवसर पर पूर्व पालिका अध्यक्ष डॉ सीताराम पंचारिया, पूर्व पालिकाअ अध्यक्ष बाबूलाल जैन, पालिका उपाध्यक्ष निर्मल भूरा, रामसिंह चरकड़ा, ललितकिशोर झँवर, पार्षद राधेश्याम लखोटिया, देवकिशन चांडक, भंवरलाल बाहेती, देवकिशन जोशी, घनश्याम बिश्नोई, जगदीश मांझू, चुन्नीलाल धौलपुरिया, मनोज ओझा, रामनिवास देहड़ू, सुखराम भादू, शिव दम्माणी, हंसराज ज्याणी, रवि रंगा, नंदू सुथार, बजरंग पालीवाल और मदन डूडी मौजूद थे।
n