शिक्षा संत पूनम प्रजापति का किया स्वागत:गरीब तबके के बच्चों के लिए चलाती हैं निशुल्क पाठशाला, नोखा में होगी शुरूआत
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। पूनम फाउंडेशन ट्रस्ट सूरतगढ़ की प्रधान सरंक्षिका पूनम प्रजापति भारतीय व उनकी टीम का शनिवार को यहां जोधपुर से सूरतगढ़ जाते समय नोखा रेलवे स्टेशन पर फाउंडेशन के नोखा प्रभारी हनी गर्ग के नेतृत्व में स्वागत किया गया।n
इस दौरान नीतू चौधरी व मंजू गर्ग ने साफा व माला पहना कर प्रजापति का सम्मान किया। टीम प्रभारी रामकरण प्रजापति का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पूनम प्रजापति ने बताया कि उनका उद्देश्य समाज के वंचित तबके, कच्ची बस्ती व झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले शिक्षा से वंचित बच्चों को पूनम की पाठशाला से जोड़कर उन्हें निशुल्क शिक्षा देना है।
n
राष्ट्रीय युवा संगठन के जिलाध्यक्ष गणेश तालनिया ने नोखा क्षेत्र में भी इस तरह की पाठशालाएं शुरू करने की आवश्यकता जताई। पार्षद हनी गर्ग ने प्रजापति को पुस्तक भेंट की। स्वागत कार्यक्रम में एडवोकेट लखन चौहान कक्कू, हरिकिशन सियोल और कुम्भाराम हिमटसर आदि सहित फाउंडेशन की टीम सदस्य मौजूद रहे।