पीबीएम अस्पताल में डॉक्टर्स-नर्सिंगकर्मी आमने-सामने:डॉक्टर ने कहा, नर्सिंगकर्मी की लापरवाही से हुई मरीज की मौत; नाराज नर्सिंगकर्मी धरने पर
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद हंगामा हो गया। हंगामा करने वाले मरीज के परिजन नहीं बल्कि नर्सिंग कर्मचारी थे। दरअसल, एक सीनियर डॉक्टर ने मरीज के परिजनों से कह दिया कि नर्सिंग कर्मचारियों की लापरवाही के कारण मौत हुई है। इसी आरोप से नाराज नर्सिंगकर्मियों ने कहा कि रोगी गंभीर था, तब सीनियर डॉक्टर और रेजीडेंट्स सीट पर नहीं थे। उन्होंने बचाने का प्रयास किया लेकिन रोगी की मौत हो गई।n
मामला मंगलवार सुबह का है। जब अस्पताल के टीबी विभाग में भर्ती एक मरीज की तबीयत बिगड़ गई। उसे बचाने के लिए नर्सिंग कर्मचारियों ने डॉक्टर्स को बुलाया लेकिन कोई नहीं आया। सीट पर भी कोई सीनियर डॉक्टर और रेजीडेंट नहीं था। ऐसे में नर्सिंग कर्मचारियों ने अपने स्तर पर ही रोगी को बचाने प्रयास किया। कुछ देर बाद मरीज की मौत हो गई। परिजनों के नाराजगी जताने पर सीनियर डॉक्टर मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से कह दिया कि नर्सिंग कर्मचारियों की लापरवाही के कारण मौत हुई है। इस पर नर्सिंग कर्मचारी नाराज हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि सीनियर डॉक्टर और रेजीडेंट्स सीट पर नहीं थे, इसलिए मौत हुई है। नर्सिंग कर्मियों का आरोप है कि डॉ.माणक गुजरानी ने भी उनके साथ अभद्रता की है।
n
मामला बढ़ता देख मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.गुंजन सोनी ने हस्तक्षेप किया। नर्सिंग कर्मियों को समझाया। अस्पताल अधीक्षक डॉ. पी.के. बैरवाल ने दोनों पक्षों को समझाया व बातचीत की। इसके बाद नर्सिंग कर्मचारी काम पर लौटे।