राजस्थान के 19 जिलों में कल से बारिश का अलर्ट:-बीकानेर में तेज गर्मी और उमस सताएगी

नोखा टाइम्स न्यूज़,जयपुर।। राजस्थान में ह्यूमिडिटी और गर्मी से लोग परेशान हैं। पूर्वी राजस्थान के लोगों को गर्मी और उमस से कल से थोड़ी राहत मिल सकती है। भरतपुर, कोटा, जयपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग के 19 जिलों में 25 जून से बारिश की गतिविधियां शुरू हो सकती हैं।nnइन जिलों के लिए अलर्टn25 जून : अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, सीकर, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, टोंक और उदयपुर में बादल छाने, हवा चलने और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।n

यहां हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है, जो तीन दिन तक जारी रहेगी। हालांकि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के जिलों को अभी एक सप्ताह और तेज गर्मी के साथ उमस झेलनी पड़ सकती है। मौसम केन्द्र जयपुर से जारी लॉन्गरेंज फॉरकास्ट के मुताबिक कल से भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, दौसा के अलावा बूंदी, बारां, झालावाड़, कोटा जिलों में बादल छाने के साथ 30-35 किलोमीटर स्पीड से हवा चल सकती है। इसके साथ ही कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

nरात में भी गर्मी-उमस हुई तेजnपूर्वी राजस्थान के साथ पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में रात में गर्मी और उमस तेज हो गई। कोटा, अलवर, धौलपुर, पिलानी, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, गंगानगर और हनुमानगढ़ में रात का न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। सबसे ज्यादा गर्मी गंगानगर में रही, जहां बीती रात न्यूनतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सिरोही के दिन में अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस के बराबर रहा।n

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

nn

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

n

शहर अधिकतम न्यूनतम
अजमेर 35 28.1
भीलवाड़ा 36 26.5
अलवर 38 29.5
जयपुर 36.8 28.9
पिलानी 40.6 29.8
सीकर 38 27
कोटा 37.7 30.5
बूंदी 37.4 28.8
चित्तौड़गढ़ 35.6 24.8
उदयपुर 34.4 26.6
धौलपुर 37 29
बारां 36.2 27.4
डूंगरपुर 33.7 27.5
सिरोही 32.4 22.4
करौली 37.8 28.8
बाड़मेर 38.5 27.9
पाली 34.4 25.8
जैसलमेर 40 27
जोधपुर 36.8 29
फलौदी 39.4 28.8
बीकानेर 40.6 29.7
चूरू 42 30.5
गंगानगर 43.4 32.1
हनुमानगढ़ 42.4 31.7
जालोर 35.8 28.4

n

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page