खाते से ऑनलाइन 45.55 रुपए की ठगी:पुलिस ने पैसा ट्रांसफर होने से पहले कराया होल्ड, आरोपी गिरफ्तार
नोखा टाईम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी से खाते से 45.55 लाख रुपए ऑनलाइन निकाल कर ठगी करने के आरोपी को शुक्रवार शाम को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने परिवादी के खाता से निकाले गए पैसो में से 45.25 लाखा रुपए पुलिस ने अलग-अलग खातों में होल्ड करवाएं थे। आरोपी से पुलिस पूछताछ की जा रही है।nथानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 8 जून 2023 को देशनोक निवासी हरिकिशन शर्मा ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था।रिपोर्ट में बताया- उसकी फर्म मारुती ई-सर्विसेज का खाता बीओबी बैंक में है। जिसमें बैंक लोन चल रहा था। जिसको चुकता करने के लिए उनके एक जून से आठ जून तक लगभग 50 लाख रुपए जमा करवाए। बैंक में जाकर खाता चैक किया तो बैंक वालों ने 5-10 मिनट चैक करने के बाद कहा पैसे किसी ने धोखाधड़ी करके खाते से ऑनलाइन निकाल लिए। ये सुनते ही होश उड़ गए। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई रमेशकुमार को सौंपी। थाना स्तर पर टीम गठित कर वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की तलाश करने के लिए निर्देशित किया। पुलिस टीम द्वारा मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को आरोपी वार्ड नंबर 9 निवासी अरुण नवलखा को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। कार्रवाई में नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एसआई रमेशकुमार, कानि हरिनाथ, कानि कैलाश गिला शामिल रहे।nnआरोपी ने पैसे रिश्तेदारों के खातों में भेजे, पुलिस ने किए होल्ड थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि धोखाधड़ी के मामले में आरोपी अरुण नवलखा ने परिवादी के खाते से 45 लाख 55 हजार रुपए धोखाधड़ी कर खाते से ऑनलाइन निकालकर आरोपी अरुण नवलखां ने अपने जानकार व रिश्तेदारों को अलग-अलग खातों मे पैसे भेज दिए थे। खातों को चिह्नित कर धोखाधड़ी से निकाले गए। कुल पैसों में से 45 लाख 25 हजार रुपए अलग-अलग खातों से होल्ड करवा दिए।