गुलाब देवी बनी आत्मनिर्भर दूसरी महिलाएं भी इनसे सीखे: माया बजाड
नोखा टाईम्स न्यूज़,नोखा।। निकटवर्ती ग्राम पंचायत बिलनियासर में शनिवार को ग्रामीण महिला स्वरोजगार फैलोशिप तथा महिला सशक्तिकरण एवं स्वरोजगार के तहत उरमूल ज्योति संस्थान नोखा द्वारा ग्राम बिलनियासर की गुलाब देवी को उपलब्ध करवाई गई सिलाई मशीन एवं मनिहारी एवं रेडीमेड दुकान की सामग्री दी गई थी। जिसका शुभारंभ माया बजाड मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नोखा एवं सरपंच कानी देवी द्वारा किया गया। इस दौरान बजाड ने कहा कि गुलाब देवी आज आत्मनिर्भर बनी है। दूसरी महिलाओं को भी इनसे सीख लेनी चाहिए। यह सब शिक्षा से ही संभव है ।शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वह दहाड़ेगा। बीपीएम राजीविका बीकानेर राजेंद्र कुमार बिश्नोई ने महिला स्वरोजगार हेतु विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। इस दौरान पीईईओ भंवरलाल हालू ,पूर्व सरपंच शिमभू् सिंह सांखला, उरमूल ज्योति संस्थान से हेमाराम , उमा अग्रवाल, सुनीता, उपसरपंच शंमपू देवी, प्रधानाध्यापक रामलाल नालिया, बीएलओ रामकिशन गोदारा, एएनएम विनोद कुमारी, किशोर कुमार सारण ,खेताराम तर्ड, पूर्व वार्ड पंच भंवरलाल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पंचायत सुरक्षा गार्ड कुशला राम मकवाना ने किया। गुलाब देवी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।nnnn