पाँचू रिपोर्ट व्हाट्सएप ग्रुप ने किया प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

नोखा टाईम्स न्यूज़,नोखा।। वर्तमान में सोशल मीडिया के नकारात्मक उपयोग के बीच पाँचू गाँव के युवाओं ने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर इसके सकारात्मक उपयोग का अच्छा उदाहरण पेश किया है तथा गाँव मे शिक्षा के क्षेत्र में नई पहल शुरू की। पाँचू रिपोर्ट ग्रुप ने कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाँचू में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया। ग्रुप एडमिन दुर्गेश गर्ग ने बताया कि इस ग्रुप में गांव के हर वर्ग के लोग जुड़े हुए है हमारी पहल पर ग्रुप के सभी साथियों ने सहयोग किया। कार्यक्रम में गाँव से 2021 के बाद सरकारी सेवा में नवचयनित युवाओं, अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों, कक्षा 10 व 12 में उत्कृष्ट अंक लाने वाले विद्यार्थियों सहित 225 युवाओं को सम्मानित किया गया तथा पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सभी प्रतिभागियों व अतिथियों को पौधे भेंट किए गए। ग्रुप सदस्यों की तरफ से 1.5 लाख से अधिक का आर्थिक सहयोग किया गया। इस आर्थिक सहयोग से सीनियर सेकेंडरी स्कूल में करीब 1 लाख रुपये की लागत से अत्याधुनिक कैमरे लगाए जायेंगे।nमुख्य अतिथि डॉ देवाराम काकड़ निदेशक योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए असफलताओं से न घबराने व स्वस्थ जीवनशैली अपनाने हेतु प्रेरित किया। पाँचू सीबीईओ सुमेरसिंह ने बालिकाओं की शिक्षा पर जोर देने व सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इनके अलावा रा उ मा वि पाँचू की पीईईओ अल्पना बोहरा, प्रधानाचार्य संदीप पुनिया, अध्यापक रामस्वरूप राड़, बाबूलाल सउ व मांगीलाल गर्ग ने विद्यार्थियों को सम्बोधित किया व पाँचू रिपोर्ट ग्रुप का आभार व्यक्त किया। समारोह में पाँचू सरपंच हवा देवी, थानाधिकारी मनोज यादव, गणेशमल सिंघी, हरीश मांडण, भुराराम ठेकेदार, मनीष व्यास, हरिराम तर्ड, महादेव रामावत, भानु मेहरड़ा, राकेश जैन, हड़मान गोदारा, बच्छराज सिंघी, हनुमान मांडण, बस्तीराम साध, पुखराज सुथार, नितेश उपाध्याय, अभिषेक स्वामी, मोहन डोगियाल, कानाराम फौजी, जेठाराम तर्ड, छगनलाल सुथार, दानाराम मायला, रामस्वरूप पंचारिया, रामनारायण फौजी, रूपाराम चौधरी, व्याख्याता आसुराम, अनिल कक्कू, अध्यापक धर्माराम राड़, मदनलाल बिश्नोई, लालचंद मेहरड़ा, सहित बड़ी संख्या में पाँचू रिपोर्ट ग्रुप के सदस्य व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page