नोखा के कक्कू में दर्दनाक घटना: परेशान मां ने तीन बच्चों के साथ किया सुसाइड, खेत गया हुआ बेटा बचा

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा॥ घरेल क्लेश से परेशान एक महिला ने तीन बच्चों के साथ टांके में कूदकर सुसाइड कर लिया। मामला बीकानेर जिले के पांचू थाना क्षेत्र का है। जहां स्वरूपसर गांव में एक महिला ने अपनी दो बेटी और एक बेटे के साथ टांके में छलांग लगा दी। महिला के ससुर केशुराम मेघवाल ने बताया कि घर के सभी लोग खेत मे काम करने के लिए गए हुए थे।n

महिला अपने तीन मासूम बच्चों के साथ टांके में कूद गई

n

महिला अपने तीन मासूम बच्चों के साथ टांके में कूद गई

n

इस दौरान ढाणी में पीछे केवल उनकी पुत्रवधु नैनी देवी (32) पत्नी गोपीराम और उसकी बेटी पूजा (7), उर्मिला (50) और बेटा भावेश (1) थे। इस दौरान शाम को खेत में आसपास के लोगों ने खबर दी कि उनकी पुत्रवधू बच्चों को लेकर टांके में कूद गई है।

nn

चारों के शव पानी के नीचे कीचड़ में फंस गए थे। जिस पर गांव वालों ने टैंकरों की मदद से पानी को बाहर निकाला

n

चारों के शव पानी के नीचे कीचड़ में फंस गए थे। जिस पर गांव वालों ने टैंकरों की मदद से पानी को बाहर निकाला

n

परिवार को लोग गांव के वालों के साथ मौके पर पहुंचे तो चारों के शव पानी के नीचे कीचड़ में फंसे हुए थे। इस दौरान गांव वालों ने टैंकरों की सहायता से कुंड को खाली किया। इसके बाद चारों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक चारों की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना के बाद पांचू थाना अधिकारी मनोज यादव मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इसके बाद चारों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पांचू सीएचसी की मोर्च्यूरी में रखवाया। फिलहाल पुलिस सुसाइड के कारणों को लेकर पूछताछ में जुटी है।

n

पांचू एसएचओ मनोज कुमार यादव ने बताया कि स्वरूपसर गांव की रोही में गोपीराम अपनी पत्नी नैनी देवी व बच्चों के साथ खेत में ढाणी बनाकर रहता है। गुरुवार को घर के सभी सदस्य दूसरे खेत को जोतने के लिए गए हुए थे। पीछे से नैनी देवी अपने दो बेटी और एक बेटे के साथ पानी की टांके में कूद गई, जिससे चारों की मौत हो गई। घटना की सूचना शाम पांच बजे मिली, तो पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पांचू में स्थित मोर्चरी में रखवाया है।

nn

घटना की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई(

n

घटना की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई(

n

पम्प व टैंकर लगाकर कर कुंड का पानी निकला

n

बरसात का सीजन होने के कारण गोपीराम के खेत मे बना कुंड बरसाती पानी से भरा हुआ था। जिस कारण तीनों के शव को निकालने में मशक्कत करनी पड़ी। कुंड से नैनी देवी को सबसे पहले और बाद में उसके एक वर्षीय बेटे को निकाला गया, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। कुंड में पानी अधिक होने के कारण जनरेटर पम्प से कुंड का पानी निकाला गया। उसके बाद पूजा व उर्मिला के शव निकाले गए। कुंड में कीचड़ होने कारण शव निकालने में परेशानी हुई।

n

बड़ा बेटा बच गया, जो दादा के साथ गया था

n

घटना घरेलू क्लेश के कारण घटित हुई थी। दो दिन पहले भी पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था। मृतका का पति शराब पीने का आदी है। गुरुवार सुबह भी विवाद हुआ। इसके बाद परिवार के लोग पांच किलोमीटर दूर दूसरे खेत चले गए। उनके साथ नैनीदेवी का बड़ा बेटा पुखराज भी गया, जिस कारण से वह बच गया।

n

वहीं इस दौरान मौके पर स्वरूपसर सरपंच प्रतिनिधि उदाराम सारण, पूर्व सरपंच खियाराम सियाग, प्रधान प्रतिनिधि प्रेमाराम मेघवाल, पूर्व सरपंच कक्कू, भूपेंद्र सिंह बीदावत, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि हिमताराम राहड़, चेनाराम घंटियाला और ग्रामीण मौजूद रहे।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page