नोखा में होनहारों का सम्मान: 85 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को सौंपा प्रशस्ति पत्र, स्कूल के प्रधानाचार्यों को भी किया सम्मानित
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा॥ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से श्रीमती हीराबाई गट्टानी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नोखा में ब्लॉक के समस्त राजकीय विद्यालयों में बोर्ड परीक्षाओं में 85 प्रतिशत तथा इससे अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों का व उत्कृष्ट बोर्ड परीक्षा परिणाम देने वाले प्रधानाचार्यों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नोखा सीबीईओ माया बजाड़ ने की।nnn
संयोजक प्राचार्य प्रेमदान चारण ने बताया कि यह प्रदेश में अनूठा नवाचार है। इसके माध्यम से राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थी व शिक्षक सकारात्मक रूप से प्रोत्साहित होंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नोखा एसडीएम कल्पित श्योराण ने प्रतिभाओं को संबोधित करते हुए इस प्रकार के नवाचार की प्रशंसा की।
n
विशिष्ठ अतिथि के रूप में पद्मश्री हिम्मताराम भांभू ने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि अच्छे इंसान बनो और पर्यावरण के प्रति जागरूक हो। नोखा विकास अधिकारी राजेश व्यास ने संस्कारवान बनने और नियमित अध्ययन करने का संकल्प दिलाया। उप कोषाधिकारी रमेश व्यास, सीडीपीओ गिरिराज सिंह ने छात्र छात्राओं को एकाग्र होकर लक्ष्य निर्माण कर अध्ययन करने के लिये प्रेरित किया।
nn
कार्यक्रम के प्रायोजक रघुकुल फाउंडेशन व निलांश एग्रो इंडस्ट्रीज एलएलपी, चरकडा़ के डायरेक्टर पूर्णसिंह राठौड़ पींपासर ने सीबीईओ माया बजाड़, प्राचार्य प्रेमदान चारण व श्रीकृष्ण शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे इस पुनीत कार्य का माध्यम बनने का अवसर दिया।
n
पद्मश्री हिम्मताराम भांभू की प्रेरणा से प्रायोजक व भामाशाह पूर्ण सिंह ने नोखा क्षेत्र में 5000 पेड़ लगाने की घोषणा की, जो विद्यालयों के माध्यम से विद्यार्थियों को वितरित किए जाएंगे।