करंट की चपेट में आने से तीन बकरियों की मौत: सरपंच ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, डिस्कॉम की लापरवाही से आए दिन हो रहे हादसे

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा॥ ग्राम पंचायत कंवलीसर के सरपंच नेमीचंद के नेतृत्व में ग्रामीणों ने नोखा उपखण्ड अधिकारी को आज एक ज्ञापन सौंप कर ग्राम कंवलीसर व आसपास की ढाणियां तहसील नोखा में बिजली लाईन, पोल व इंन्सुलेटर आदि की खराबी के कारण पिछले समय से हो रही दुर्घटनाओं के मामले में कार्रवाई करने की मांग की।n
ज्ञापन में सरपंच ने बताया कि ग्राम कंवलीसर एवं आस पास की ढाणियां जो कि नोखा जीएसएस व कक्कू जीएसएस से विद्युतीकृत है। वही कक्कू जीएसएस से जुड़ी बिजली लाईनों में पोल, इन्सुलेटर व पोलों पर लाईनों के बीच की दूरी अत्यधिक होने के कारण आए दिन बिजली संबंधित दुघर्टनाएं होती है तथा आमजन को जीवन का खतरा बना रहा है। 10 जुलाई 2023 को इसी कक्कू जीएसएस से जुड़ी लाईन में फाल्ट होकर बिजली लाईन टूटने से करंट प्रवाहित हो गया था। जिसकी चपेट में आने से 3 बकरियों की मौत हो गई।
nn

n
n
वहीं कक्कू जीएसएस से कंवलीसर स्थित ढाणियों में बिजली सप्लाई लाईन में खराबी व लाइनों की लम्बाई अधिक होने के कारण 28 मई 2023 को चालू बिजली लाईन के टूट जाने से 17 बकरियां शिकार हो गई। आए दिन पशुधन लाईनों के चपेट में आकर शिकार होते है। कक्कू जीएसएस से कंवलीसर के लिए जुड़ी बिजली लाईन के पोल, खराब इन्सुलेटर, बिजली लाईन की पोलो पर दूरी एवं अन्य खराबियों को सुचारु करवाकर एवं उक्त लाईनों के रखरखाव के लिए एक कर्मचारी की नियुक्ति करवाकर उक्त लाईन से सुचारु सप्लाई सुनिश्चित करवाए जाने के लिए संबंधित अधिकारी को आदेशित कर बिजली दुर्घटनाओं के रोकथाम की समुचित कार्यवाही करवाई जाए। ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।


