सामुदायिक विकास एवं जन सहभागिता कैंप का आयोजन:योजना के कार्यों को लेकर महिलाओं को किया जागरूक, जल संरक्षण करने पर की सकारात्मक चर्चा
नोखा टाईम्स न्यूज़,नोखा।। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के अधिशासी अभियंता पवन बंसल के निर्देशन में नोखा में चल रही पेयजल योजना के साथ-साथ अन्य कार्यों की जानकारी, योजना के लाभ, मीटर युक्त पेयजल कनेक्शन के लाभ तथा योजना में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित कर योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सामुदायिक विकास एवं जन सहभागिता कैप के तहत गुरुवार को गट्टानी बालिका स्कूल के पीछे वार्ड न 27 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भगवती सारस्वत के नेतृत्व में महिलाओं की जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। जागरूकता बैठक में रुडिप कैप टीम के अशोक कुमार देवड़ा ने परियोजना कार्यों की जानकारी, मीटर युक्त जल कनेक्शन के लाभ, पेयजल संरक्षण के साथ सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान की। इस दौरान शहर के विकास के लिए परियोजना कार्य में सकारात्मक सोच के साथ सहयोग करने तथा जल संरक्षण करने पर सकारात्मक चर्चा की।।nnये रहे मौजूदnnकार्यक्रम में वार्ड 27 की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भगवती सारस्वा, सहायिका इंद्रा सोलंकी, आशा सहयोगिनी विमला दैया के साथ संवेदक फर्म के एसओटी मनोज कुमार पंचारिया, मंजू, रेखा, गुड्डी, दिव्या, विजय लक्ष्मी, संतोष देवी, विधा, आरती, अनुराधा, लीला आदि की उपस्थिति रही।