सीबीईओ ने किया स्कूलों का निरीक्षण:अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन काटने के निर्देश, संस्था प्रधान को दिए नोटिस
नोखा टाईम्स न्यूज़,नोखा।। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी माया बजाड़ और संदर्भ व्यक्ति हंसराज गोदारा ने गुरुवार को राजकीय स्कूलों का निरीक्षण किया। शाम को सीबीईओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान साधासर में राजकीय प्राथमिक स्कूल रेहाना तलाई और राजकीय प्राथमिक स्कूल औषधालय बंद मिले। इस संबंध में संस्था प्रधान को नोटिस जारी किया गया है। निरीक्षण के दौरान राजकीय प्राथमिक स्कूल मेघवालों की ढाणी तालवा मुकाम में कार्मिक सुरेन्द्र कुमार बिना सूचना अनुपस्थित पाए गए। रेडाणा तलाई में कार्मिक बाबुलाल और औषधालय के पास साधासर के कार्मिक किशनदान अनुपस्थित पाए गए। सभी कार्मिकों को अनुपस्थिति दिन का वेतन रोकने के निर्देश पीईईओ को दिए गए।nइसके अलावा राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल साधासर और राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल मंसूरी का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय अध्यापक दैनिक डायरी, कक्षा शिक्षण, ई-कक्षा कक्ष और डायल फ्यूचर के अन्तर्गत बच्चों को उनके लक्ष्य के बारे में बताया। एमडीएम और मुख्यमंत्री बालगोपाल दुग्ध योजना का भी निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही उडान योजना में बालिकाओं को सेनेटरी नैपकीन वितरण की जानकारी ली। इसके साथ ही शिक्षकों को हाउस होल्ड सर्वे संबंधी निर्देश दिए गए।