शराब का टैंकर, केबिन से अंदर जाने का रास्ता:25 लाख रुपए की 310 पेटी अवैध शराब जब्त,ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस

नोखा टाईम्स न्यूज़,नोखा।। शराब तस्करी का एक नायाब तरीका अपनाया, लेकिन फिर भी धरे गए। केमिकल के टैंकर के अंदर से ट्रक की चदर काटकर एक अलग से केबिन के अंदर गेट लगाई हुई थी ताकि किसी को शक नहीं हो। यह टैंकर बीकानेर नागौर एनएच 62 बायपास रोड़ गांव चरकड़ा के पास एक ट्रक टैंकर खड़ा था। गाड़ी से 310 पेटी अवैध शराब व बीयर बरामद की गई हैं। शराब की कीमत 25 लाख रुपए बताई जा रही है। कार्यवाही नोखा सीओ भवानी सिंह इन्दा व थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगीड़ के नेतृत्व में कार्रवाई गई। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि पुलिस थाना नोखा द्वारा पंजाब निर्मित अवैध शराब की 310 पेटी अंग्रेज़ी शराब एवं बियर भरा टैंकर ट्रक पकड़ा। 15 जुलाई की रात में मुखबिर की सूचना पर पुलिस थाना नोखा द्वारा बीकानेर नागौर एनएच 62 बायपास रोड़ गांव चरकडा के पास सर्वोत्तम सीमेंट फैक्ट्री के सामने खड़ा 12 चक्का टैंकर GJ12 Z 9643 को चैक किया। तो गाड़ी के केबिन के अंदर से पीछे टैंकर की तरफ़ बनी खिड़की बनी हुई थी, जिसको खोलकर चैक किया तो पंजाब निर्मित अंग्रेज़ी शराब एवं बियर मिली।nnये शराब हुई बरामदnnजिसमें TUBORG BEER CANE 500 ml की 46 पेटी, ROYAL STAG अंग्रेज़ी शराब की 71 पेटी, ROYAL CHALLANGE अंग्रेज़ी शराब की 78 पेटी, McDowells No 1 अंग्रेज़ी शराब की 115 पेटी मिली। इस प्रकार कुल 310 पेटी अंग्रेजी शराब एवं बियर जब्त की गई। पुलिस थाना नोखा द्वारा जब्त की पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब की अनुमानित मार्केट कीमत 25 लाख रुपए है।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page