सावन के दूसरे सोमवार पर शिवालयों में उमड़े भक्त:अंकेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग का दूध-जल से अभिषेक किया, पूजा-अर्चना की
नोखा टाईम्स न्यूज़,नोखा।। हाथों में जल का लोटा और पूजन की थाली, मन में आस्था, शिवालयों की ओर श्रद्धालुओं के बढते कदम, बम-बम भोले के जयघोष, दर्शन पूजन की मची होड़..। ये नजारा था सावन के दूसरे सोमवार पर नोखा कस्बे के शिवालयों का। भगवान भोलेनाथ की आराधना के लिए सुबह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। नोखा के अंकेश्वर महादेव मंदिर में पंडित रामकिशन महाराज पंचारिया के सानिध्य में गाय के दुध युक्त विजया का अभिषेक कर सहस्त्राचन किया गया। वहीं कृष्ण मंदिर में पंडित पुरुषोत्तम महाराज के सानिध्य में अभिषेक किया गया। इसके लिए गंगा गौशाला स्थित पशुपतिनाथ मंदिर, तिरूपति नगर स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर, के.सी.नगर स्थित इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर, शांतिवन स्थित भूतनाथ मंदिर, बागड़ी शिव मंदिर, लखारा शिव मंदिर में भी अलसुबह से आस्था का सैलाब उमड़ा। लंबी कतार में लगने के बाद श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन पूजन किया। पूजा अर्चना का दौर दिनभर चलता रहा। शांतिवन नोखा भूतनाथ जी मंदिर में हरियाली अमावस्या और सावन के दूसरे सोमवार को पंडित राधेश्याम महाराज के नेतृत्व में पूजा आराधना की गई।nnnnn