सरिता देवी दरक द्वारा यूट्यूब चैनल पर दस लाख फॉलोवर्स होने पर: चाचा नेहरू स्कूल में पौधे वितरण किए
नोखा टाईम्स न्यूज़,नोखा।। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय चाचा नेहरू नोखा में सरिता देवी दरक द्वारा यूट्यूब चैनल सरिता जेठू दरक पर 1 मिलियन(10 लाख) फॉलोवर्स होने पर पौधा वितरण कार्यक्रम किया गया।nसरिता देवी व जेठमल दरक ने विद्यालय में बेलपत्र पत्र व तुलसी के 200 पौधों का बालिकाओं को वितरण किये व अपने सम्बोधन में बताया कि जो अपने जीवन में हमेशा बङे लक्ष्य को लेकर चलते हैं तथा उसकी प्राप्ति के लगातार प्रयास करते रहते हैं उनको हमेशा सफलता मिलती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार पाण्डेय ने पौधारोपण का महत्व बताते हुए कहा कि हर बच्चे को एक पौधा लगाकर के पेड़ बनने तक उसकी सार सम्भाल करते रहना है ।nकार्यक्रम में लिखमाराम मेघवाल,राजू मोदी, सुनीता खीचङ, अंतिम शर्मा,नरेंद्र सोलंकी, राकेश बिश्नोई, अश्विनी मोदी, सरोज गहलोत, कंचन दर्जी, विजय भांभू सहित शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम की सराहना की। प्रधानाचार्य मनोज कुमार पाण्डेय ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।nn