नोखा के साजनवासी में ग्रामीणों का धरना:स्कूल में शिक्षक नहीं होने पर जताया आक्रोश, निदेशालय के बाहर धरना देने की चेतावनी

नोखा टाईम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के साजनवासी गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षको की कमी के चलते गुस्साए विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने तीसरे दिन मंगलवार को भी विरोध प्रदर्शन जारी रखा। स्टू़डेंट्स ने तीसरे दिन भी स्कूल के आगे तालाबंदी कर दी और स्कूल के आगे धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान अभिभावकों ने जिला शिक्षा अधिकारी बीकानेर को ज्ञापन देकर समस्या के समाधान की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि 2021 में विद्यालय सीनियर सेकेंडरी में क्रमोन्नत हुआ था। दो साल होने के बाद भी प्रधानाचार्य पद स्वीकृत होने के बावजूद रिक्त है और व्याख्याताओं के पदों की कोई स्वीकृति जारी नहीं हुई है।nnवर्तमान में केवल मात्र 2 शिक्षक (सेकेंड ग्रेड) ही कार्यरत है। विभाग का ये रवैया विद्यालय में अध्ययनरत 350 बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड करने जैसा है। गांव में लगभग गरीब किसान परिवार के लोग रहते हैं, वह अपने बच्चों को अन्यत्र पढ़ाने में सक्षम नहीं हैं। इसलिए इन बच्चों के भविष्य को देखते हुए तुरंत प्रभाव से पदों की स्वीकृति करके संपूर्ण स्टाफ लगाया जाए। अन्यथा स्कूल का ताला नहीं खोला जाएगा।nnइसे लेकर ग्रामीण 15 जुलाई 2023 से गांव में विद्यालय कार्यालय के समक्ष धरना दिया हुआ है, जो आज तक जारी है। अगर 19 जुलाई 2023 तक समस्या का समाधान नहीं हुआ तो पूरा गांव एवं समस्त छात्र छात्राओं के साथ निदेशालय की ओर पैदल चलकर मजबूरन अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग की होगी।nn14 पद हैं स्वीकृत विद्यालय में स्वीकृत 14 पद हैं। मगर मौजूदा वक्त में दो पद सैकेंड ग्रेड के, एक PTI और एक कम्प्यूटर ऑपरेटर कार्यरत है। इस प्रकार 10 पद रिक्त हैं। जिनके अभाव में शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page