नोखा के साजनवासी स्कूल में टीचर ही नहीं:350 बच्चों का भविष्य अंधकार में, पांच दिन से धरने पर बैठे ग्रामीण,रिक्त पद भरने की मांग
नोखा टाईम्स न्यूज़,नोखा।। एक तरफ तो सरकार व शिक्षा विभाग स्कूलों में नामांकन वृद्धि को लेकर जोर दे रही है। अधिक से अधिक बच्चों को प्रवेश दिलाने को लेकर प्रयास कर रही है, तो दूसरी ओर नोखा के साजनवासी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हकीकत कुछ और है। यहां शिक्षकों के करीब 10 पद रिक्त है। विद्यार्थी रिक्त पदों को भरने को लेकर पिछले 5 दिनों से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। ग्रामीणों व विद्यार्थियों में रोष बना हुआ है। वर्तमान में इस विद्यालय में 350 विद्यार्थियों का नामांकन है। शिक्षा विभाग की अनदेखी से विद्यार्थियों की पढ़ाई चौपट है। अब तक शिक्षा विभाग ने कोई सुध नहीं ली है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार को विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। जब तक मांगें पूरी नहीं की जाएगी, अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।nnइस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि बागसाराम, राजकुमार भादू, पेमनाथ, आदुनाथ, हडमाननाथ, भगीनाथ, लाधुनाथ, गिरधारीनाथ मोहनराम, रामेश्वरलाल थालोड़, रामचंद्र, आसुराम, भोमाराम, राजू तरड़, चेतनराम, श्रवनराम सूरजराम सुधार, रामदेव, बाबूलाल, आसूराम, रामनारायण, मनोज, रामस्वरूप नाई, हडमान, परहलाद राम जांदू, रामचंद्र जांदू, रेवंतराम मेघवाल, रामचंद्र नाथ, श्रवन मेघवाल, मांगीनाथ, दुलनाथ आदि ने बताया कि ग्रामीण युवा शक्ति सहित विद्यार्थियों के भविष्य के लिए सब एकजुट है।nn14 पद है स्वीकृत विद्यालय में स्वीकृत 14 पद है। मगर मौजूदा वक्त में दो पद सेकंड ग्रेड के एवं एक पीटीआई एवं एक कम्प्यूटर ऑपरेटर कार्यरत है। इस प्रकार 10 पद रिक्त है जिनके अभाव में शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा हैं।