नोखा माहेश्वरी भवन में हुआ महारूद्राभिषेक:35 परिवारों ने किया विशेष पूजन, समाज के सैकड़ों लोग हुए शामिल
नोखा टाईम्स न्यूज़,नोखा।। हर हर महादेव ऊं नम: शिवाय के जयकारे से नोखा का माहेश्वरी भवन क्षेत्र शिवमय हो गया। मौका था माहेश्वरी समाज द्वारा रविवार देर शाम को माहेश्वरी भवन में सामूहिक शिव पूजन एवं महारूद्राभिषेक का आयोजन का। इस अवसर पर करीब 35 परिवारों विधि विधान और मंत्रोच्चार से परिवार, समाज व प्रदेश एवं विश्व की मंगलकामना व कल्याण के अभिषेक पूजन किया। इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के सैकड़ों लोग पूजन में शमिल हुए। इस सावन में अब तक यह कस्बे का एक मात्र ऐसा सामूहिक शिव अभिषेक पूजन था। जिसमें इतने सारे परिवार द्वारा एक साथ पूर्ण आस्था, उत्साह के साथ अभिषेक पूजन व भगवान महेश की महा आरती की गई।nnइस दौरान भगवान महेश का कमल व सुरजमुखी से श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर पंडित गजानंद शास्त्री के सानिध्य में गणेश पूजा, नो ग्रह पूजा, दूधाभिषेक किया। पूजा प्रांगण हर हर महादेव व जय महेश के जयघोष से गूंज उठा।nnnnइस अवसर पर माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष केशव करवा, अरविंद झंवर, पंकज भट्टड़, किशनलाल राठी, दिनेश तापड़िया, श्याम तापड़िया, नारायण लोहिया, मनीष तापड़िया, केशव करनाणी, माधव झंवर, रोशन डागा, केशव राठी, किसन लोहिया, आशुतोष डागा, विनोद करवा, दिलीप करवा, आकाश झंवर, राम राठी, किशन तोषनीवाल, पवन तापड़िया, नारायण तापड़िया आदि युवा व्यवस्थाओं में लगे रहे। पूजन में माहेश्वरी समाज के प्रबुद्धजन शामिल रहे।