ज्वेलरी शॉप से चोरी का आरोपी गिरफ्तार:सीसीटीवी में दिखने के बाद चोरी करना कबूल किया, ज्वेलरी भी बरामद
नोखा टाईम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए ज्वेलर्स की दुकान में चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी से चोरी का माल बरामद किया है। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने रविवार शाम को बताया कि 22 जुलाई 2023 को उगमपुरा निवासी मघराज सोनी ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया कि उसकी एक सोना चांदी की अम्बे ज्वेलर्स नोखा के नाम पब्लिक पार्क कि पीछे वाली गली में स्थित है। वो दो तीन दिन से बाहर गया हुआ था। उस दौरान उसका बेटा विनोद दुकान में बैठता था। 22 जुलाई 2023 को सुबह उसने अपनी दुकान खोली तो देखा कि सोने का आईटम कम हैं। तो उसने अपना स्टॉक मिलाया तो देखा कि उसमें सोने के पेंडल, अंगूठी, टोपस जोड़ी छोटा मोटा सोने का समान कम थे। जब उसने अपनी दुकान में लगे कैमरे के फुटेज देखे तो बायांजी चौक निवासी नंन्दकिशोर सोनी उसकी दुकान से सोने का समान चुराते हुए दिखा है। उसने फोन करके नंदू को कहा तो कहा कि तूने मेरी दुकान से सोने के सामन की चोरी की हैं। तो बोला कि उसने चोरी तो कर ली, लेकिन सोना वापस लौटा दूंगा। गलती हो गई, लेकिन अब सोना देने से मना कर रहा है।nnजिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की तलाश शुरू की। मामले में आरोपी बायांजी चौक निवासी नन्दकिशोर सोनी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पुलिस ने पुछताछ कर आरोपी नन्दकिशोर से परिवादी की दुकान अम्बे ज्वेलर्स से चुराए गए सोने के आईटम को बरामद किया गया व आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया। कार्यवाही में थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, हैड कानि रामेश्वरलाल, कानि बलवीर, रामेश्वर शामिल रहे।