नोखा में आयकर दिवस पर कार्यक्रम हुआ आयोजित, सही समय पर आयकर जमा करवाने की अपील की
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। सोमवार को आयकर दिवस पर आयकर अधिकारी कार्यालय, नोखा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। हनुमान प्रसाद शर्मा आयकर अधिकारी ने आयकर के इतिहास की जानकारी देते हुए आयकर के महत्व पर प्रकाश डाला। आयकर का देश की अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा योगदान है। नागरिकों के हितों के लिये भी समय समय पर कानून में परिवर्तन किये जाते रहे है। देश के संभ्रांत नागरिकों से अपील है की वे समय पर सही आयकर जमा करवाये। आयकर निरीक्षक सुनील चौहान ने कहा की 31 जुलाई 2023 निर्धारण वर्ष 2023-24 की आयकर विवरणी (बिना खातों के अंकेक्षण में) भरने की अंतिम तिथि है उसके पश्चात भारी लेट फीस का प्रावधान है। कार्यक्रम में नोखा कर सलाहकार संघ के एडवोकेट उत्तम लूणावत, एडवोकेट गोपाल लूणावत, एडवोकेट चैनाराम चौधरी, एडवोकेट ललित सेन, एडवोकेट लालचंद छीम्पा एडवोकेट घनश्याम छीम्पा एडवोकेट पवन छीम्पा, सीए रितिका लोहिया, सीए सूर्यप्रकाश मोदी, सीए कैलाश डेलू, सीए पीयूष रांका, सीए राघव तापडिया, सीए ललित गोलछा, सीए रमेश छाजेड़, सीए पंकज चांडक, सीए संदीप जोशी आदि उपस्थित रहे ।nकार्यक्रम का संचालन एडवोकेट गोपाल लूणावत ने किया ।