नोखा में बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन: नोखा में लगातार हो रही कटौती, सैंकड़ों लोगों ने सौंपा ज्ञापन, कहा- सुधार नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की बिगड़ी बिजली व्यवस्था को सुधारने की मांग को लेकर पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर के नेतृत्व में सैंकड़ों ग्रामीणों व शहरवासियों ने नोखा एसडीएम कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार नरेन्द्र बापेड़िया को ज्ञापन सौंपा गया।nnइससे पहले लोग नोखा स्थित राजेन्द्र पेट्रोल पंप पर एकत्रित हुए। जहां से एक जुलुस के रूप में करीब दो किसी पैदल मार्च करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां नाराज लोगों ने नारेबाजी की। साथ ही तहसीलदार नरेंद्र बापेडिया को मुख्यमंत्री के नाम 18 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर ने बताया कि 8 अगस्त तक व्यवस्था नहीं सुधरी तो ग्रामीणों व शहरवासियों के साथ आमरण अनशन किया जाएगा।nnइस अवसर पर पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर, पालिका उपाध्यक्ष निर्मल भूरा, पूर्व पालिकाध्यक्ष डॉ सीताराम पंचारिया, बाबूलाल जैन, भूपेंद्र सिंह बीदावत, अक्षयसिंह सिंजगुरु, रामसिंह चरकड़ा, ललित झंवर, पार्षद देवकिशन चांडक, घनश्याम बिश्नोई, अंकित तोषनीवाल, हरि लखोटिया, इन्द्रसिंह नांदड़ा, शिव दम्माणी, हंसराज जाणी और ठेकेदार सीताराम देहड़ू सहित सैकड़ों लोग प्रदर्शन के मौजूद थे।nnये 18 सूत्री मांगे रखी:nn• नोखा शहरी क्षेत्र के कंट्रोल रूम के फोन न 01531-220050 के अतिरिक्त एक मोबाईल नंबर जारी किया जाए और हर शिकायत काे रजिस्टर में दर्ज किया जाए।nn• नये कनेक्शन की फाइल जमा होने पर रसीद काटकर उपभोक्ता को दी जाए और फाईल जमा होने के 7 दिन के भीतर उपभोक्ता को डिमांड नोट जारी किया जाए और राशि जमा होने पर सात दिन में कनेक्शन दिया जाए।nn• नोखा ग्रामीण क्षेत्र के लिए भी एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाए।nn• नोखा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में बिल वितरण व्यवस्था को सुधारा जाए।nn• शिकायत समाधान करने के लिए नोखा शहर और ग्रामीण क्षेत्र की अलग-अलग टीमें गठित की जाएं।nn• शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में वोल्टेज की समस्या को सुधारा जाए।nn• नोखा क्षेत्र के ग्राम भादला सारुण्डा, सलुण्डिया रोड़ा की ढाणियों के फीडर कृषि फीडर से अलग कर बिजली व्यवस्था सुचारू करें।nn• शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ढीले तारों की समस्याओं का समाधान किया जाए।nn• आमजन द्वारा प्राप्त शिकायतें लम्बित पड़ी रहती हैं, उनका समय पर समाधान किया जाए। रोड़ा रोड़ से दक्षिण व उत्तर दोनो तरफ अलग-अलग कर्मचारी लगाए व सुजानगढ रोड से उतर दक्षिण दोनो तरफ अलग अलग कर्मचारी लगाने की व्यवस्था करें।nn• चरकड़ा जीएसएस में फाल्ट निकालने के लिए एक और कर्मचारी रखा जाए।nn• एलडी के निर्देश पर जो लाइट काटी जाती है, उसकी समय सीमा पर विचार किया जाए। स्ट्रीट लाइटों की डिमांड राशि नगरपालिका की ओर से काफी समय से जमा करवाई हुई है, शीघ्र कनेक्शन करावें ।nn• नोखा क्षेत्र के ग्राम उदासर बंधाला, दासनु धरनोक, बासी में जीएसएस स्वीकृत है उसे जल्द से जल्द बनवाने और कुम्मासरिया व अन्य गांवो में जहां भी जीएसएस की आवश्यकता हो बनवाने की व्यवस्था करें। नोखा क्षेत्र के ग्राम कक्कू काहिरा, सारुण्डा, चिताणा आदि गांव पांचू से जुड़े हुए हैं उनको नोखा से जोड़ा जाए वहां हर समय बिजली समस्या रहती है। बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए अधिकारियों को फोन उठाने के लिए पाबंद करें। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में बरसात शुरु होते ही बिजली सप्लाई काट दी जाती है जिसके लिए पाबंद किया जाए।nn• नोखा उपखण्ड क्षेत्र में पिछले माह आए तुफान के बाद फॉल्ट हुई बिजली लाइनें कई गांवो में अब तक ठीक नही की गई हैं जिससे कई ढाणियां महिनों से अंधेरे में हैं। अतः सभी गांवों की लाइनों को सही किया जाए।nn• नोखा उपखण्ड क्षेत्र में पिछले कुछ माह से लगातार बार बार हो रही अघोषित बिजली कटौती को बंद किया जाए।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page