आचार्य महाश्रमण जी के सम्मान एवं तेरापंथ समाज नोखा के अधिकारों की रक्षा हेतु चुनाव का किया बहिष्कार, जताया विरोध: श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा ने लिखा पत्र

नोखा टाईम्स न्यूज़, नोखा।। आज श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा, नोखा के पदाधिकारियों एवं श्रावक समाज ने श्री जैन मंदिर ओसवाल श्री संघ पंचायत ट्रस्ट, नोखा के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री केसरी चंद गोलछा के नाम 30 जुलाई 2023 को ट्रस्ट के होने वाले चुनाव के बहिष्कार का पत्र लिखा जिसे उन्होंने लेने से मना कर दिया।nn
nnसभा के पदाधिकारियों ने बताया कि हमारे धर्म संघ के आचार्य श्री महाश्रमण जी के निर्देशन में हुए समझौते का पालन नहीं किया गया एवं ना ही आज तक समस्त जैन समाज की आम बैठक का आयोजन किया गया जिससे समाज में आक्रोश है साथ ही कुछ ट्रस्टी मिलकर ट्रस्ट में तेरापंथ समाज के हर परिवार की सदस्यता खत्म नहीं कर सकते, हम इसका घोर विरोध करते हैं। उन्होनें कहा है की 30 जुलाई 2023 को आयोजित चुनाव प्रक्रिया को रद्द किया जावे एवं समझौते के अनुसार समस्त जैन समाज की आम सभा की बैठक बुलाई जाकर ट्रस्टियों का चयन किया जाये।nn
nn nn


