जैसलसर व सूलण्डिया में जानलेवा हमला:रास्ते में घात लगाकर बैठे थे आरोपी, दोनों पीड़ित बीकानेर रेफर
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। मारपीट करने के दो अलग-अलग मुकदमें नोखा थाने शुक्रवार देर शाम को दर्ज किए गए। पहला मुकदमा दुर्गापुरा जैसलसर निवासी महेन्द्रसिंह ने दर्ज करवाया कि 27 जुलाई 2023 को वो अपने भाई प्रेमसिंह के साथ वक्त शाम करीब 6 बजे बाइक पर गांव से सामान लेकर खेत जा रहे थे।n
रास्ते में दुर्गापुरा स्थित ठाकुरजी की डोली के कट्टाणी रास्ते पर वहां पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही अर्जुनदास, श्यामदास, सोहनदास तीनों की पत्नीयां व बलदेवदास साध जो कट्टाणी रास्ते के मार्ग पर आड़े फिर कर रास्ता रोक लिया व रास्ते पर लगे फाटक को खुला छोड़ने की बात को लेकर उसके साथ सभी ने मिलकर गाली-गलौच व जान से मारने की नियत से मारपीट की। फिर हम दोनों को वहां उपस्थित लोगों ने छुड़ाकर ट्रैक्टर में बिठाकर घायल अवस्था में ढाणी लेकर गए, जिसके बाद में के लिए हॉस्पीटल लेकर गए जहां उसके व प्रेमसिंह के चोट गम्भीर होने से पीबीएम हॉस्पीटल बीकानेर रेफर कर दिया।
n
दूसरा मुकदमा सलूण्डिया के मदनलाल ढोली ने दर्ज करवाया कि 27 जुलाई की रात को वो अपने घर जा रहा था गांव से निकलते ही बीच रास्ते में चौराहे पर गांव के ही प्रेमसिंह हाथ में कुल्हाड़ी लिए हुए उसके को मिला और गालियां निकाली व शराब के लिए पैसे मांगे। उसने पैसे देने से मना किया तो कुल्हाड़ी से मारपीट की। उसकी पत्नी उसे नोखा अस्पताल लेकर गई। वहां से उसे बीकानेर रेफर कर दिया। पीछे से रात्री में उपरोक्त प्रेमसिंह, नरतपतसिंह, पुष्पा, मंजूकंवर सभी एक राय होकर उसके घर में प्रवेश कर उसके पुत्र सुन्दरलाल व मेरी पुत्रियां मंजू व संगीता के साथ मारपीट की और गाली-गलौज करते हुए कहा कि गांव में बसने नहीं देंगे। घर से वापस जाते वक्त घर में पत्थर फेंके।
n
थानाधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि परिवादियों की रिपोर्ट पर मामले दर्ज कर लिए है जांच की जा रही है।
n