रोड़ा में 400 साल पुराने गढ़ का बेसमैंट ढहा:200 से ज्यादा घर पानी से घिरे, विधायक ने प्रभावित गांवों का दौरा किया
नोखा टाईम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों गांवों में अतिवृष्टि से जल भराव की स्थिति बन गई है । नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई शनिवार को जल भराव से प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर रहे । इस दौरान विधायक बिश्नोई रोड़ा गांव में जल भराव का स्तर ज्यादा होने के कारण ट्रैक्टर लेकर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। विधायक बिश्नोई ने रोड़ा, कक्कू, सैंगाल धोरा, भादला, शोभाणा, पांचू सहित गांवों का दौरा किया। विधायक ने बताया कि भारी बारिश की वजह से रोड़ा गांव में 400 साल पुराने गढ़ के बेसमेंट में बारिश का पानी जाने से भवन जमींदोज हो गया है । रोड़ा गांव में 200 से ज्यादा घर, मन्दिर, पंचायत भवन, राशन डिपो, सरकारी अस्पताल, आयुर्वेदिक अस्पताल, धर्मशाला सहित अनेक भवन पानी से घिरे हुए है। मौके पर कलेक्टर और विकास अधिकारी को अतिवृष्टि के हालातों से अवगत करवाया और जल निकासी का कार्य शुरू करवाया।nn nnnइस दौरान विकास अधिकारी राजेश व्यास, सरपंच प्रतिनिधि ऋषिराज सिंह, ग्रामसेवक ललित, सहायक अभियंता पृथ्वीराज, भोम सिंह, रामचंद्र भादू सहित ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे। इसके बाद विधायक बिश्नोई कक्कू गांव पहुंचे और कक्कू के उच्च माध्यमिक स्कूल में बरसाती पानी भराव का जायजा लिया।nnस्कूल के कमरों में पानी आ गया था। जहां से पानी निकाला गया। इसके बाद सैंगाल धोरा जाकर तेज बरसात के कारण पूरी तरह क्षतिग्रस्त सड़क का मौका देखा। मौके पर उपस्थित सहायक अभियंता पृथ्वीराज को तत्काल सही करने और स्थाई समाधान के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। मंदिर के नीचे सीवरेज के पास हुए कटाव को देखा और विकास अधिकारी व सरपंच को सीवरेज सिस्टम सही करने के निर्देश दिया ताकि और बारिश होने पर मंदिर का कोई नुकसान नहीं हो।nnnविधायक बिश्नोई भादला गांव पहुंचे और जल भराव वाले क्षेत्र का जायजा लिया। जलभराव के चलते कुछ घरों में दरार आ गई । इसके लिए विधायक बिश्नोई ने उपस्थित ऑफिस कानूनगो उप तहसील पांचू से आपदा राहत में प्रस्ताव भिजवाने के लिए निर्देश दिए और मुआवजा दिलवाने की बात कही।