नोखा में श्री जैन मंदिर ओसवाल श्री संघ पंचायत के ट्रस्टी गणों के चुनाव को लेकर माहौल रहा गर्म: समाज का एक पक्ष ने बताया समाज के लिए काला दिन, वहीं दूसरे पक्ष ने चुने 31 ट्रस्टी

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा में श्री जैन मंदिर ओसवाल श्री संघ पंचायत के ट्रस्टी गणों के चुनाव को लेकर जैन चौक का मौहोल गर्म रहा व समाज का आपसी मतभेद अब सड़कों पर आ गया। श्री जैन मंदिर ओसवाल श्री संघ पंचायत के ट्रस्टी गणों के चुनाव रविवार को होने थे। इस दौरान चुनाव को लेकर दोनों पक्षों में गर्मागर्मी को माहौल को देखते हुए नोखा पुलिस के थानाधिकारी आलोकसिंह के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा। इस दौरान एक पक्ष चुनाव की तैयारियों में जुटा रहा वहीं दूसरा पक्ष चुनाव परिसर के बाहर नारे बाजी के साथ प्रदर्शन करते रहे। इस दौरान पुलिस ने कई बार इनको चुनाव परिसर से दूर भी धकेला। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर आंसू गोले, जाली, हेलमेट व लठ के साथ मुस्तैदी दिखाई।nnसमाज के एक पक्ष ने किया चुनाव का बहिष्कार व जैन समाज के लिए काला दिन बताया:- श्री जैन मंदिर ओसवाल श्री संघ पंचायत ट्रस्ट द्वारा आयोजित चुनाव का बहिष्कार जैन समाज के एक पक्ष द्वारा किया गया। ट्रस्ट के निवर्तमान अध्यक्ष नथमल संखलेचा ने बताया की कुछ ट्रस्टियों  द्वारा संपूर्ण जैन समाज की वर्षों से चली आ रही सदस्यता को खत्म करने का असंवैधानिक प्रयास किया है और मनमर्जी से प्रस्ताव पारित करवाकर कुछ परिवार द्वारा ट्रस्ट पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। आचार्य महाश्रमण के समक्ष हुए समझौते के अनुसार हमने अपना वादा निभाया और भवन की चाबी व कब्जा इनको सुपुर्द किया, लेकिन इन लोगों द्वारा वादा खिलाफी की गई और समझौते का पालन नही किया गया। अतः संपूर्ण जैन समाज इस चुनाव का बहिष्कार  किया है एवं ऐसी किसी भी प्रक्रिया को जिसमें आम जैन समाज की भागीदारी नहीं हो तो उसका पुरजोर विरोध किया। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने नारेबाजी करते हुए इसका विरोध जताया एवं इस संबंध में ट्रस्ट के कार्यवाहक अध्यक्ष द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी जयदयाल व्यास को सैकड़ों परिवारों ने 5100 रुपये देकर बने 75 सदस्यों से ही ट्रस्ट का चुनाव कराने का विरोध करते हुए ज्ञापन सौंपा। इस दौरान समाज के 300 व्यक्तियों के पत्र भी दिखाए जिसमें सभी ने 5100 रुपए देकर सदस्य बनाने का विरोध किया गया है। उन्होंने कहा कि आज का दिन नोखा जैन समाज के लिए काला दिन है।nnदूसरे पक्ष ने चुने 31 ट्रस्टी:- श्री जैन मंदिर ओसवाल श्री संघ पंचायत के ट्रस्टी गणों के चुनाव जैन मंदिर हॉल में संपन्न हुए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी जय दयाल व्यास ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया निर्धारित समय 11 मंगलाचरण के साथ प्रारंभ हुई। निर्वाचक मंडल द्वारा पूर्व घोषित सूचना अनुसार प्रत्येक मतदाता को मतदान स्थल पर प्रवेश के लिए पहचान के लिए आधार कार्ड देख कर प्रवेश दिया गया था। मंगलाचरण के पश्चात ट्रस्टी चयन प्रक्रिया के लिए तय नियम उपस्थित मतदाताओं को पढ़ कर सुनाये व समझाये गये। समाज स्तर के चुनाव होने के कारण उपस्थित मतदाताओं से आपसी विचार विमर्श कर आम सहमति से निर्विरोध ट्रस्टी चयन की बात रखी गईजिसके परिणाम स्वरूप समस्त ट्रस्टी सदस्यों का निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने की दृष्टि से पहले एक मतदाता द्वारा किसी का नाम प्रस्तावित किया गया तथा दूसरे द्वारा उसका समर्थन करने के पश्चात उपस्थित सदन की सहमति से उस नाम का चयन किया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि कुल 75 मतदाता पंजीकृत थे जिसमें से 49 मतदाताओं ने उपस्थित होकर चुनाव प्रक्रिया में भाग लिया। संघ के समस्त 31 ट्रस्टी आम सहमति से निर्विरोध चुन लिए गए। इस मनोनयन प्रक्रिया से निर्वाचित ट्रस्टी गणों को मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र जारी किया गया एवं पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण करवाई गयी। सहायक चुनाव अधिकारी के रूप में राजेंद्र सिंह राठौड़ ने चुनाव प्रक्रिया में सहयोग किया।nn

चुनाव अधिकारी

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page