भागवताचार्य कन्हैयालाल पालीवाल प्रभूप्रेमी महाराज जी ने श्रीकृष्ण कथा से प्राप्त राशि गौशालाओं को भेंट की:-गौसेवा व जरूरतमंदों की सेवा को मानव मात्र के लिए अनुकरणीय सेवा बताया
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। श्रीकृष्ण कथा आयोजन समिति नोखा द्वारा श्रीधाम अयोध्या में आयोजित श्रीकृष्ण कथा में भागवताचार्य कन्हैयालाल पालीवाल प्रभूप्रेमी महाराज की प्रेरणा से गौसेवार्थ झौली में श्रोताओं द्वारा प्राप्त 65 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुए। इस राशि में से 21 हजार रुपए अयोध्या की गौशाला में भेंट किए।nnnn41 हजार रुपए नोखा में रविवार को प्रभूप्रेमी महाराज के सानिध्य में पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर के हाथों से 11-11 हजार रुपए राशि कंवलीसर गौशाला, नंदीशाला नोखा, गंगागौशाला नोखा व रोड़ा की गौशाला को भेंट किए गए। इस अवसर पर गंगागौशाला के अध्यक्ष निर्मल भूरा, कंवलीसर गौशाला के अध्यक्ष शिवरतन सोनी, नंदीशाला के अंकित तोषनीवाल, बजरंग पालीवाल, श्रीकृष्ण वासुदेवी गौ सेवा समिति रोड़ा के आनंद मल, गोविंदराम डूडी, रवि रंगा, मुकेश लखारा, समाजसेवी सुरेश झंवर, पार्षद राधेश्याम लखोटिया, नरेन्द्र राजपुरोहित, राकेश पालीवाल, मनोनीत पार्षद धनराज गोलछा, राजू जैन आदि उपस्थित रहे। कन्हैयालाल पालीवाल प्रभूप्रेमी महाराज व पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झँवर ने गौसेवा व जरूरतमंदों की सेवा को मानव मात्र के लिए अनुकरणीय सेवा बताते हुए सभी से सेवा भावना से कार्य करने का आह्वान किया।