सामुदायिक भवन में निर्माण कार्य का हुआ शुभारंभ:30.89 लाख रुपए की लागत से होगा निर्माण, लोगों को मिलेगी सुविधा

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नगरपालिका द्वारा क्षेत्र के वार्ड नं. 20 स्थित महर्षि भृगु सामुदायिक भवन में हॉल, कमरा एवं बाथरुम का निर्माण करवाने के लिए कार्य का शुभारंभ आज पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर के द्वारा किया गया। पालिका उपाध्यक्ष निर्मल भूरा ने बताया कि क्षेत्र के महर्षि भृगु सामुदायिक भवन में सामाजिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए पालिका द्वारा राशि 30.89 लाख की लागत से हॉल, कमरा एवं बाथरूम का निर्माण करवाने के लिए शुभारंभ कार्यक्रम रखा गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व संसदीय सचिव कन्हैया लाल झंवर, पालिका उपाध्यक्ष निर्मल भूरा, पूर्व पालिकाध्यक्ष डॉ. सीताराम पंचारिया आदि का सम्मान व स्वागत किया गया।nn
nnये रहे मौजूद इस अवसर पर पालिका पार्षद सद्दाम हुसैन, जेठाराम कुमावत, प्रमोद पंचारिया, मनोनित पार्षद धनराज गोलछा, मोहनलाल सुथार एवं पार्षद प्रतिनिधि बजरंगलाल सारस्वत, गोपी लखारा, राजेन्द्र पाण्डिया, ओमप्रकाश ज्याणी, पूर्व पार्षद जगदीश भार्गव सहित गिरधारी भार्गव, भंवरलाल भार्गव, अखाराम भार्गव, नन्दू भार्गव, एडवोकेट मनोज भार्गव, भंवरलाल भार्गव, हंसराज भार्गव, सुन्दर भार्गव, पूनमचन्द भार्गव, मदनलाल भार्गव सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


