छल कपट करके बेईमानीपूर्वक 10 लाख रुपए हड़पने का आरोप:-मुकदमा दर्ज
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। छल कपट करके बेईमानीपूर्वक 10 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाते हुए केड़ली के दीपाराम जाट ने नोखा थाने में इस्तगासे से मुकदमा दर्ज करवाया है। दीपाराम जाट ने बताया कि 26 दिसंबर 2012 को चिताणा निवासी इमाराम जाट मेरे नोखा स्थित घर पर आया और कहा कि उसके नाम से गुडा भगवानदास मे इण्डियन ऑयल कम्पनी का पेट्रोल पम्प एलोटमेंट हो रखा है जिसे में चालाने में सक्षम नहीं हूँ आप मुझे 10 लाख रूपये दो मैं तुम्हे उक्त रूपये वापिस कर दूंगा, अगर रूपये वापिस नहीं दे पाया तो उक्त पेट्रोल पम्प को आप को 20 लाख रूपये में विक्रय कर दूंगा, आप मुझे 10 लाख रूपये और दे देना व उक्त पेट्रोल पम्प का तमाम खर्च आपको ही वहन करना होगा, जिस पर विश्वास करते हुए उसने मौजूद व्यक्तियो आरके पुरम निवासी उमाराम जाट, अन्नपूर्णा दाल मील के पीछे नोखा के सामने निवासी केसाराम जाट के सामने उक्त इमाराम को 10 लाख रुपये दे दिये व इमाराम छः माह में उक्त रूपये लौटाने का कहकर ले गया। जिसकी लिखापढी स्टाम्प पर की गई जिस पर उपरोक्त दोनो गवाह उमाराम व केशाराम ने व उक्त इमाराम ने अपने हस्ताक्षर किये जो 31 दिसंबर 2012 को नोटरी पब्लिक द्वारा विधिवत तस्दीक शुदा है छः माह बाद उसने इमाराम से अपने रूपयों बाबत तगादा किया गया तो उक्त इमाराम टालता रहा व रूपये देने में टालमटोल करता रहा। 08 जुलाई 2023 को उसने उमाराम व केशाराम को साथ लेकर इमाराम से अपने रूपये मांगे तो इमाराम रूपये देने से साफ इन्कार हो गया व पेट्रोल पंप भी नाम करवाने से साफ इन्कार कर दिया व कहा कि मुझे तो छल कपट व धोखा से रूपये लेने थे जो मैंने हड़प लिये अब मेरे पास कोई रूपया नहीं है। तुम जो चाहे कर लें, मैं तुम्हे रूपये नहीं दूंगा। पेट्रोल पम्प विक्रय करने से भी मना कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ की।n
ReplyForward |
n