नोखा में गंदे पानी की सप्लाई से आमजन परेशान:SDM ऑफिस में सौंपा ज्ञापन, कहा-पैसे देकर डलवा रहे टैंकर
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा नगरपालिका के पूर्व पार्षद भार्गव के नेतृत्व में वार्डवासियों ने एसडीएम के नाम का ज्ञापन उपखण्ड कार्यालय के कार्मिकों को ज्ञापन सौंपकर वार्ड नंबर 6 कानपुरा बस्ती में गंदे पानी की सप्लाई होने पर विरोध जताया है। ज्ञापन में बताया कि वार्ड नंबर 06 कानपुरा बस्ती में पिछले एक महीने से गन्दे पानी की सप्लाई की जा रही है। जिसकी कई बार संबधित अधिकारियों को शिकायत की गई, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। अधिकारी कर्मचारी मौके पर आते हैं और आश्वासन देकर चले जाते हैं।n
जबकि वार्ड में गन्दे पानी से उल्टी दस्त, बुखार पीलिया, पेट दर्द जैसी बीमारियों फैल रही हैं। जलदाय विभाग के अधिकारियों की इस घोर लापरवाही को संज्ञान में लेकर जल्द से जल्द इस समस्या का निदान कराया जाए और वार्ड के पचासों घरों में लोगो की पानी की कुण्डीया खराब हो गई हैं और पैसे लगाकर पानी के टैकर डलवाने पड़ रहे हैं। अगर दो या तीन दिनों में उक्त समस्या का समाधान नही होता है, तो वार्डवासी मजबूरी में आन्दोलन की राह पकड़ने पर मजबूर होंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में जगदीश भार्गव, श्रवण लखारा, सवाई, गोपाल, धनराज सोनी, पूनमचंद सोनी, पवन, जसराज, गणेश वार्डवासी शामिल रहे।