जिला अस्पताल नोखा नर्सेज ने की गेट मीटिंग:- कल नोखा ब्लॉक के नर्सेज लगाएंगे धरना
नोखा टाईम्स न्यूज़,नोखा।। राजस्थान नर्सेज सयुक्त संघर्ष समिति, नोखा के बैनर तले आज राज्यव्यापी आह्वान पर 3 अगस्त को ब्लॉक सयोजक अनिल दायमा के नेतृत्व में राजकीय जिला अस्पताल नोखा के मुख्यद्वार पर गेट मिटिंग करते हुए नर्सेज लामबंदी अभियान को तेज किया साथ ही कल दिनांक 4.8.2023 को नोखा ब्लॉक के नर्सेज द्वारा पीबीएम अस्पताल स्थित गोल पार्क में धरना लगाने का निर्णय लिया ।nnnआज की गेट मीटिंग में वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर श्याम सिंह राठोड़, देवकिशन, बस्तीराम, प्रज्ञा बारुपाल, राजेन्द्र धारणीया, आसु सिंह, जेठाराम लाली, विमला, बबीता रेणुबाण, अनिता, सुरेन्द्र सिंह, मांगीलाल, राकेश पालीवाल, संगीता , संतोष कुमावत,मनोज कंवर सहित नर्सेज कर्मियों ने भाग लिया ।सविंदा कर्मियों स्टाफ ने कार्यक्रम में सहयोग दिया ।nब्लॉक सयोजक अनिल कुमार दायमा ने बताया कि संविदा एवम निविदा भर्ती के नाम पर नर्सेज का शोषण बंद हो तथा समस्त संविदा कर्मियों को सरकार नियमित करे ओर उनके संविदा सेवा काल का नोशनल लाभ दिया जाए, नर्सेज वेतन विसंगति, संविदा नर्सेज का नियमितीकरण, नर्सिंग निदेशालय की स्थापना , प्राथमिक उपचार का अधिकार, कैडररिव्यू, समयबद पदोन्नति, नर्सिंग ट्यूटर ए एन एम एल एच वी का पदनाम परिवर्तन, नर्सिंग छात्रों के स्टाई फंड में वृद्धि सहित अन्य मांगे शामिल ।nn