नोखा के मांगीलाल बागड़ी कॉलेज में ग्रेजुएशन के एडमिशन शुरू: फर्स्ट ईयर के लिए 10 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन, 14 को जारी होगी वेटिंग लिस्ट
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के मांगीलाल बागड़ी कॉलेज में अकादमिक सत्र 2023-24 में ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर में एडमिशन लिए श्रेणी वार रिक्त सीटों पर ऑनलाइन आवेदन फिर से शुरू किए गए हैं। प्राचार्य प्रो. दिग्विजय सिंह ने बताया कि पहली मेरिट और वेटिंग लिस्ट के अभ्यर्थियों के लिए कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन और ई-मित्र पर फीस जमा कराने की लास्ट डेट भी 7 अगस्त तक बढ़ा दी गई है।
n
ग्रेजुएशन प्रवेश नोडल अधिकारी विशाल सगतानी ने बताया कि श्रेणीवार खाली सीटों के लिए बीए फर्स्ट ईयर में एसटी और एमबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए है। बीकॉम फर्स्ट ईयर में सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं। बीएससी (बॉयो व मैथ्स) फर्स्ट ईयर में एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस एवं एमबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं।
n
इसके लिए 10 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। श्रेणीवार रिक्त स्थानों के लिए प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 14 अगस्त को किया जाएगा और 19 अगस्त तक दस्तावेज सत्यापन व ई-मित्र पर फीस जमा करवा सकेंगे। श्रेणीवार रिक्त स्थानों के लिए प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन 21 अगस्त को किया जाएगा। प्रवेशित विद्यार्थियों का वर्ग निर्धारण एवं विषय आवंटन 22 अगस्त को किया जाएगा।