गौशाला में गायों को मिलेगी सुविधा:साठिका में टीन शेड का भूमि पूजन, 6 लाख रुपए की लागत से होगा निर्माण
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के पास साठिका में श्री करणी मंदिर साठिका द्वारा संचालित गौशाला में आज टीन शेड का भूमि पूजन किया गया। महाराजा गंगा सिंह द्वारा मोतिसा राठी उपाधि से सम्मानित देशनोक के स्वर्गीय मोतीराम राठी परिवार के आर्थिक सहयोग से बनने वाले इस शेड का भूमि पूजन हीरालाल राठी के द्वारा किया गया। यह शेड 100×28 फुट का बनेगा। जिसकी लागत लगभग 6 लाख रुपये होगी।n
राठी परिवार द्वारा श्री करणी मन्दिर साठिका में विशेष पूजन करवाया गया और गौमाता की गुड़ खिलाया गया। इस कार्यक्रम में श्रीकरणी गौशाला देशनोक के अध्यक्ष मूलचंद राठी, तोलाराम लाहोटी, श्याम लाल मूंधड़ा, सीतादेवी लाहोटी , अंजना राठी, मीना देवी झवर ,मोहनदास , राजेन्द्र प्रसाद , प्रभुदयाल सुथार,भंवर गिरी,गोपाल दास साध,दाऊदयाल आदि भूमि पूजन कार्यक्रम मे शामिल हुए ।
n
इस अवसर पर नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी और सबसे बड़े नौसेना के जहाज विक्रमादित्य, विराट, विक्रांत आदि के ऑपरेशन इंचार्ज रहे अश्विनी कुमार, करणी मंदिर ट्रस्ट साठिका के अध्यक्ष कल्याण दान,उपाध्यक्ष एडवोकेट सुमेर दान बिठू श्रीकरणी गौशाला साठिका के अध्यक्ष सोहन दान,केशव दान, सवाई सिंह चारण आदि साठिका मंदिर ट्रस्ट तथा गौशाला के पदाधिकारी उपस्थित रहे।