आज नोखा रेलवे स्टेशन की नवीनीकरण की आधारशिला रखेगें पीएम मोदी: नोखा विधायक ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नोखा रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। जिसका रविवार को सुबह 9.15 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियों कॉम्फ्रेंसिंग के जरिए पहले चरण में शामिल नोखा रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण कार्य की आधारशिला रखेगें। इस दौरान नोखावासियों सहित यात्रियों को संबोधित करेगें।nnnnशनिवार को नोखा रेलवे स्टेशन पर तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने उपस्थित रेलवे अधिकारियों से व्यवस्थाओं से सबंधित वार्ता की। नोखा विधायक ने बताया कि अगले 30 वर्षो की जरूरतों को ध्यान में रखकर स्टेशन के पुनर्विकास का काम किया जाना है। इस योजना के तहत नोखा रेलवे स्टेशन पर 16 करोड़ की लागत से विकसित किया जाएगा। रेलवे स्टेशन की इमारत का डिजाईन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगी। दिव्यांगों, महिलाओं वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों को ध्यान में रखते हुए आधुनिक सुविधाऐं उपलब्ध कराई जाएगी। एजेन्सियों को छह से आठ माह में काम पूरा करना होगा। इस अवसर पर आसकरण भट्टड़, जेठूसिंह राजपुरोहित, जगदीश भार्गव सहित कई भाजपा नेता उपस्थित रहे। डिप्टी कंस्ट्रेक्शन पी के भाखल, डीओएम हितेश यादव, नोखा स्टेशन मास्टर अरूणकुमारसिंह, सीनियर इंजीनियर चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि नोखा रेलवे स्टेशन पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर टेंट, पानी, एलईडी स्क्रीन, विडियो कॉम्फ्रेसिंग के कैमरे सहित विभिन्न प्रकार की व्यवस्था कर दी गई है। उन्होने बताया कि नोखा में रेलवे स्टेशन तक पहुंच, सकुलेंटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शोचालय, स्वच्छता, लिफ्ट, एक्केलेटर, मुफ्त वाईफाई, स्थानीय उत्पादों के लिए क्योस्क, बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, इमारत में सुधार, मल्टी मॉडल, एकीकरण, दिव्यांगों के सुविधाऐं व गिट्टी सहित ट्रेक आदि सुविधाओं का विस्तार होगा।