राजीव गांधी शहरी व ग्रामीण खेल ओलंपिक 2023 की शुरूआत:-पहले दिन हर उम्र के खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा की विभिन्न ग्राम पंचायतों व शहर में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का उद्घाटन विभिन्न स्कूलों में हुआ। राज्य सरकार द्वारा आयोजित राजीव गांधी शहरी ओलंपिक प्रतियोगिता 2023 के तहत ब्लॉक नोखा के शहरी ओलंपिक प्रतियोगिता के कबड्डी पुरुष खेल का शुभारंभ राठी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नोखा में किया गया। नोखा यूसीईईओ नारायणदत्त सारस्वत, प्रधानाचार्य जयदेव बीठू, अर्चना शर्मा, पीटीआई बद्रीनारायण मंडा, शिवकरण बिश्नोई, सूरजाराम, भवानीसिंह बीठू ने शुभारंभ किया गया। ग्राम सलूडिया में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का उद्धघाटन सरपंच प्रतिनिधि रामस्वरूप जाखड़ ने विधिवत् रूप शुरुआत की। इस अवसर पर वाईसप्रिंसिपल ओमप्रकाश मीणा ने खेलों की जानकारी दी।nnसलूडिया में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का उद्धघाटन 9:15 बजे सलूडिया सरपंच प्रतिनिधि रामस्वरूप जी जाखड़ मां सरस्वती का दीप प्रज्ज्वलित करके विधिवत् रूप खेल क्रिकेट की शुरुआत की वॉइस प्रिंसिपल ओमप्रकाश जी मीणा ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित किया और खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलने को कहा, जिसमें भामाशाह खमाराम गोदारा, रामुराम देहडू, और गांव के सभी वरिष्ठ, युवा शामिल थे सभी ने अशोक गहलोत का नारा खेलेगा राजस्थान जीतेगा राजस्थान, और हिट राजस्थान फिट राजस्थान,में गहलोत का आभार व्यक्त किया ।nnn
गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का शुभारंभ आदर्श विद्या मंदिर हिम्मटसर के प्रांगण में मुख्यअतिथि सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश मांझू, विशिष्ट अतिथि भामाशाह मुन्नीराम सुथार, सुशील बजाज, शिक्षक संघ राष्ट्रीय के संयुक्त मंत्री ओमप्रकाश भादू, भागचंद बिश्नोई प्रधानाध्यापक आदर्श विद्या मंदिर हिम्मटसर के द्वारा किया गया। उद्घाटन मैच रस्साकसी का हुआ।
n
केड़ली के राउमावि के खेल प्रांगण में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के तहत पंचायत स्तरीय कार्यक्रम मुख्यअतिथि दीपाराम चौधरी, विकास भालोठिया ने किया। केड़ली ग्राम स्तर पर कुल 700 खिलाड़ी भाग ले रहे है। वहीं राउमावि बंधड़ा के खेल मैदान में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल 2023 का विधिवत शुभारम्भ मुख्य अतिथि पांचू के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुमेर सिंह, विशिष्ट अतिथि श्रवणराम सियाग, अध्यक्ष अणदाराम पीईईओ बंधड़ा ने किया। प्रतियोगिता के खेल प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि बंधड़ा व लीलका गांव से 7 खेलों में 800 पुरुष व महिला खिलाड़ी लगभग 69 टीमों में भाग ले रहे है। राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल 2023 का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिताणा खेलकूद मैदान में सरपंच किसनाराम लोयल ने फीता काटकर उद्घाटन करवाया।