निलंबित बीडीओ अभिमन्यु का मोह:- निलंबन के बाद भी कर रहे कार्मिकों का स्थानान्तरण,करीब 30 से अधिक सरपंचों ने लगाए पंचायत समिति में अतिक्रमण के आरोप
नोखा टाईम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के तत्कालिन बीडीओ का निलंबन के बाद भी पंचायत समिति नोखा से मोह नहीं छूट रहा है। निलंबन के बाद से ही लगातार नोखा पंचायत समिति के कार्यो में हस्तक्षेप कर रहा है। जिससे आहत नोखा पंचायत समिति के सरपंचों ने ग्राम विकास एवं पंचायातीराज मंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम को देकर तत्कालिन निलंबित बीडीओ द्वारा पंचायत समिति में अतिक्रमण करने व अनियमितता बरतने के आरोप लगाए है। ज्ञापन में बताया कि नोखा के निलंबित तत्कालिन विकास अधिकारी अभिमन्यु चौधरी द्वारा नोखा पंचायत समिति में करोड़ो का भारी भ्रष्टाचार किया था, जिसकी शिकायत 1 जनवरी 2023 को सरपंच संघ द्वारा की गई थी, उसमें ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा 06 फरवरी 2023 को कमेटी गठीत कर जाँच करवाने के आदेश दिये गये थे जाँच में दोषी पाये जाने पर बीडीओ अभिमन्यु चौधरी को 21 जून 2023 को निलंबित किया गया व जयपुर में उपस्थिति देना सुनिश्चित किया गया था। लेकिन बीडीओ ने न तो जयपुर उपस्थिति दी और न ही विभाग ने नोखा में उपस्थिति संबंधित कोई निर्देश पालना आदेश जारी नहीं किये गये है 01 अगस्त 2023 को तत्कालिन बीडीओ अभिमन्यु चौधरी द्वारा पंचायत समिति नोखा पर आकर अतिक्रमण किया जबकि नोखा विकास अधिकारी का पदभार सहायक विकास अधिकारी राजेश व्यास के पास पंचायत राज विभाग द्वारा दिया गया था लेकिन अभिमन्यु चौधरी द्वारा नोखा पंचायत समिति में न तो पंचायत राज ने मुख्य कार्यकारी अधिकार जिला परिषद् बीकानेर द्वारा किसी प्रकार का कोई कार्यभार ग्रहण सम्बंधित किसी प्रकार कोई आदेश नहीं होने के बावजूद नोखा पंचायत समिति पर अतिक्रमण कर कई प्रकार के शाखा के अधिकारीयों को स्थान्नतरण किया गया न ही प्रसाशन व स्थापना स्थाई समिति से किसी प्रकार की अनुशंसा नही करवाई गयी। तत्कालिन निलंबित विकास अधिकारी अभिमन्यु चौधरी द्वारा पूर्व में पदस्थापित के समय पंचायत समिति मद के करोड़ो रुपयों की स्वीकृतिया बगैर प्रशासन व स्थापना स्थाई समिति के अनुमोदन के बावजूद निकाली गई, जिसकी जाँच आज दिनांक तक विचाराधीन है। नोखा के तत्कालिन विकास अधिकारी के अतिक्रमण को 7 दिवस में तुरन्त प्रभाव से विभागीय कार्यवाही कर हटवाया जाये अन्यथा नोखा सरपंच संघ सभी ग्राम पंचायत का कार्य बहिष्कार कर पंचायत समिति स्तर पर धरना देने में मजबूर होगें, आमजन के जो भी कार्य प्रभावित होगे, उनकी सम्पूर्ण जिम्मेवारी उच्च अधिकारीयो की होगी।nnजहां भी रहे विरोध में हटाया:- तत्कालिन बीडीओ जहाँ भी पदपथापित रहे है जैसे रायसिंहनगर, सूरतगढ़, श्रीगंगानगर, विजयनगर, अलसीसर, पीलीबंगा, हनुमानगढ उक्त स्थानों से इनको आमजन एव सरपंचो के विरोध द्वारा हटवाया गया हैnn nnनिलंबन काल के दौरान जेटीए को हटाया:- निलंबन काल के दौरान नोखा बीडीओ अभिमन्यु चौधरी ने एक आदेश जारी कर प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए ग्राम पंचायत गोन्दूसर द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना के अनुसरण में कनिष्ठ तकनीकी सहायक प्रशांत कुमार के पास ग्राम पंचायत का कार्य अधिक होने के कारण ग्राम पंचायत गोन्दूसर कनिष्ट तकनीकी सहायक हीराराम चौधरी को लगाया गया। ये 2 अगस्त 2023 को जारी किए गए, लेकिन नोखा बीडीओ 21 जून 2023 से निलंबित चल रहे है।nnnnज्ञापन में इन सरपंचों के हस्ताक्षर:- सरपंच संघ के अध्यक्ष पुरखाराम देपन, अणखीसर सरपंच रामीदेवी कुलड़िया, चरकड़ा के सरपंच नेनकंवर, कुकणिया सरपंच सुखीदेवी, काकड़ा सरपंच श्रीभगवान डेलू, लालासर सरपंच तोलाराम, बीकासर सरपंच जोगेश्वरीदेवी, गजसुखदेसर सरपंच नवलसिंह, सोवा सरपंच लिछमादेवी, रोड़ा सरपंच ओमकंवर, बीरमसर सरपंच सहीराम डूडी, मैनसर सरपंच रूकमादेवी, मुकाम सरपंच कुनीदेवी, गोन्दूसर सरपंच गोदावरीदेवी, धुपालिया सरपंच मांगुराम, सलूण्डिया सरपंच सुमित्रादेवी, रायसर सरपंच मैनाकंवर, बगसेऊ सरपंच जमना, बिलनियासर सरपंच कानीदेवी, गजरूपदेसर सरपंच गोपालाराम, सिंजगुरु सरपंच अजीतसिंह, बेरासर सरपंच चम्पा, उत्तमामदेसर सरपंच फुसी, कुचौर आथुणी सरपंच अनिता, कुचौर अगुणी सरपंच पूजा, हियांदेसर सरपंच रेवंतीदेवी, बाधनू सरपंच रामप्यारी देवी, मंसूरी सरपंच संग्रामराम हुड्डा, लालमदेसर बड़ा सरपंच कैलाशचंद्र के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन प्रतिनिधि